×

आधार कार्ड को स्विस बैंक के खातों से कब जोड़ा जाएगा...पूछ रहे हैं हार्दिक

Rishi
Published on: 6 Nov 2017 3:15 PM GMT
आधार कार्ड को स्विस बैंक के खातों से कब जोड़ा जाएगा...पूछ रहे हैं हार्दिक
X

अहमदाबाद : गुजरात चुनाव भले ही दिसंबर की सर्द हवाओं के बीच होने हैं। लेकिन नेताओं ने अभी से ही राज्य के माहौल को गर्मा दिया है। नेताओं के विष बाण धार धरे जा रहे हैं। ओपनिंग सीएम विजय रुपानी कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को गप्पी बोल कर कर चुके हैं। अब पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा संभाला है।



ट्विटर पर हार्दिक ने पोस्ट लिखी, 'मैं सोच रहा हूं कि आधार कार्ड को स्विस बैंक के खातों से कब जोड़ा जाएगा?'। एक ज़माना था भाजपा सभा करती थी और कांग्रेस प्रेस करती थी, जनता की ताकत देखो अब कांग्रेस सभा करती है और भाजपा प्रेस पर आ गई हैं। हमने राजनीतिक स्वंतत्रता प्राप्त कर ली है, आर्थिक स्वतंत्रता का प्रावधान संविधान में किया है, लेकिन देश में समता लानी है तो समानता रखनी होगी।'



पटेल ने कहा आधार कार्ड को मोबाइल और बैंक अकाउंट से जोड़ने को अनिवार्य बनाकर सरकार बेरोजगारी जैसे अहम मुद्दे से लोगों का ध्यान भटका रही है।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story