×

गुजरात: हार्दिक पटेल को 24 घंटे सुरक्षा घेरे में रखेगी मोदी सरकार

Gagan D Mishra
Published on: 24 Nov 2017 3:26 PM IST
गुजरात: हार्दिक पटेल को 24 घंटे सुरक्षा घेरे में रखेगी मोदी सरकार
X
गुजरात: हार्दिक पटेल को 24 घंटे सुरक्षा घेरे में रखेगी मोदी सरकार

नई दिल्ली: गुजरात में बीजेपी के लिए मुसीबत का सबब बने और कांग्रेस के पालनहार पाटीदार नेता हार्दिक पटेल को केंद्र सरकार 24 घंटे सीआईएसएफ घेरे में घेरने की तैयारी कर रही है। सूत्रों के माने तो पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (पास) के नेता हार्दिक की सुरक्षा की जिम्मेदारी औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) को दी गई है।

यह भी पढ़ें...गुजरात में जुबानी जंग तेज : कांग्रेस-हार्दिक के समझौते को भाजपा ने बताया मजाक

इंटेलिजेंस ब्यूरो को हार्दिक की सुरक्षा को लेकर इनपुट मिले थे। इसके बाद ही हार्दिक को वाई श्रेणी सुरक्षा दी गई है। हार्दिक को ये सुरक्षा शुक्रवार सुबह से मिलेगी। औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवान चौबीसों घंटे उनके साथ ही रहेंगे।

एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, सीआईएसएफ के 8 कमांडो का दल जल्द ही हार्दिक सुरक्षा का जिम्मा संभालेगा। उन्होंने बताया कि केंद्रीय खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों ने इस बात की जानकारी दी है कि हार्दिक की सुरक्षा को खतरा है। इसलिए उनको सशस्त्र सुरक्षा की जरूरत है।

यह भी पढ़ें...गुजरात में कांग्रेस और हार्दिक के बीच हुआ समझौता, बौखलाई बीजेपी

बता दें कि सीआईएसएफ देश के 60 वीआईपी की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालती है। जिसमें राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकार अजीत डोभाल से लेकर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत भी शामिल हैं।



Gagan D Mishra

Gagan D Mishra

Next Story