×

हार्दिक ने दी कांग्रेस को धमकी- पाटीदार समाज पर करें स्टैंड क्लियर

Gagan D Mishra
Published on: 28 Oct 2017 3:15 PM IST
हार्दिक ने दी कांग्रेस को धमकी- पाटीदार समाज पर करें स्टैंड क्लियर
X

गांधीनगर: गुजरात की सत्ता में काबिज होने के लिए कांग्रेस और बीजेपी तरह-तरह की रणनीति बना रही है। इन दोनों मुख्य पार्टी के बीच पाटीदार समाज की बड़ी भूमिका है, और इसी पाटीदार को कांग्रेस लुभाने में जुटी है। कांग्रेस इस बात से अति उत्साहित है कि उसे पाटीदार समाज के नेताओं का समर्थन मिल रहा है, लेकिन हार्दिक पटेल ने धमकी दी है कि कांग्रेस पहले ये साफ़ करें कि पाटीदार समाज को संवैधानिक आरक्षण कैसे देगी?

हार्दिक ने कहा है कि, अगर कांग्रेस अपना स्टैंड क्लीयर नहीं करती तो राहुल गांधी के साथ भी सूरत में वही होगा जो अमित शाह के साथ हुआ था।



दरअसल, सूरत में बीजेपी सुप्रीमो अमित शाह की जनसभा में पाटीदार समाज के लोगो ने हंगामा किया था। अब 1 से 3 नवंबर को राहुल गांधी सूरत के दौरे पर हैं।

बतादें, गुजरात में कड़वा, लेउवा और आंजना तीन तरह के पटेल हैं। आंजना पटेल ओबीसी में आते हैं। जबकि कड़वा और लेउवा पटेल ओबीसी आरक्षण की मांग कर रहे हैं। आरक्षण ना मिलने से अब पटेल बीजेपी से नाराज हैं। अब कांग्रेस को उम्मीद है कि ये पाटीदार इस चुनाव में उनका साथ देंगे।



Gagan D Mishra

Gagan D Mishra

Next Story