×

SC ने ठुकरायी याचिका, वित्त मंत्री अब 1 फरवरी को ही पेश करेंगे आम बजट

एक फरवरी को पेश होने वाले बजट के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका पर सुनवाई होनी है। सीजेआई खेहर ने पिछली सुनवाई में याचिकाकर्ता से सवाल किया था।

By
Published on: 23 Jan 2017 10:56 AM IST
SC ने ठुकरायी याचिका, वित्त मंत्री अब 1 फरवरी को ही पेश करेंगे आम बजट
X

नई दिल्‍ली: वित्‍त वर्ष 2017-18 का आम बजट तय समय पर ही पेश होगा। पांच राज्‍यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर बजट को पेश करने की तिथि को आगे बढ़ाने की मांग वाली याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया। अब आम बजट एक फरवरी को पेश किया जाएगा।

गौरतलब है कि सीजेआई खेहर ने पिछली सुनवाई में याचिकाकर्ता से सवाल किया था। उन्होंने पूछा था कि आप बताइए कि सरकार ने इस मामले में संविधान के कौन से प्रावधान का उल्लंघन किया है? उन्होंने कहा कि याचिकाकर्ता इस बारे में तमाम तैयारी कर कोर्ट को बताएं। अगर कोर्ट को कोई आधार मिलता है तो वह नोटिस जारी कर सकता है।

क्या कहा वकील एमएल शर्मा ने?

याचिका में कहा गया है कि कानून के हिसाब से बजट नए वित्तीय सत्र में लाया जाता है। अभी पांच राज्यों में चुनाव होने हैं। इसलिए केंद्र सरकार को 1 फरवरी को बजट पेश करने से कोर्ट द्वारा रोका जाए।

Next Story