×

पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर, गोलीबारी में 2 भारतीयों की मौत

By
Published on: 2 Oct 2017 9:58 AM IST
पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर, गोलीबारी में 2 भारतीयों की मौत
X

जम्मू: जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सोमवार को पाकिस्तान की गोलाबारी में 10 साल के एक बच्चे और 15 साल की लड़की की मौत हो गई। इसके साथ ही 12 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया, "आज पुंछ में दिगवार और कर्नी सेक्टर में सुबह 6.30 बजे पाकिस्तानी सेना ने संघर्ष विराम का उल्लंघन कर भारी और छोटे हथियारों से गोलीबारी शुरू कर दी।"

यह भी पढ़ें: आर्मी की जम्मू-कश्मीर लाइट इनफैंट्री बटालियन में 226 कश्मीरी युवकों की भर्ती

मृतक बच्चे की पहचान असरार अहमद और 15 वर्षीया लड़की की पहचान यासमीना अख्तर के रूप में की गई है।

यह भी पढ़ें: कश्मीर पर RSS चीफ भागवत ने कह दी बड़ी बात, बवाल तय

पुलिस ने बताया, "घायल लोगों को अस्पताल ले जाया गया है।"

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: लश्कर के आतंकियों ने की थी बीएसएफ जवान की हत्या

रक्षा सूत्रों के मुताबिक, "भारतीय सेना इन हमलों का बड़ी मुस्तैदी से जवाब दे रही है। अभी भी गोलाबारी और गोलीबारी जारी है।"

-आईएएनएस



Next Story