×

रसोई गैस की कीमत में बड़ा इजाफा, 93.50 रुपए महंगा हुआ सिलेंडर

 पिछले कुछ महीनों से रसोई गैस के दामों में लगातार हो रही बढ़ोतरी से आम आदमी के खर्च का बोझ बढ़ता ही जा रहा है। रसोई गैस की कीमत में एक बार फिर इजाफा

tiwarishalini
Published on: 1 Nov 2017 10:41 AM IST
रसोई गैस की कीमत में बड़ा इजाफा, 93.50 रुपए महंगा हुआ सिलेंडर
X

नई दिल्ली: पिछले कुछ महीनों से रसोई गैस के दामों में लगातार हो रही बढ़ोतरी से आम आदमी के खर्च का बोझ बढ़ता ही जा रहा है। रसोई गैस की कीमत में एक बार फिर इजाफा हुआ है। तेल कंपनियों ने उपभोक्ताओं को झटका देते हुए एलपीजी के दाम बढ़ा दिए हैं। सब्सिडी वाला सिलेंडर (14.2 किग्रा) 93.50 रुपये तो 19 किग्रा वाला व्यावसायिक सिलेंडर 146.50 रुपये महंगा हो गया है।

दिल्ली में अब बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत 743 रुपये हो गई है। वहीँ मुम्बई में 14.2 केजी सिलेंडर की कीमत हुई 718 रुपये, 19 केजी की क़ीमत 1268 रुपये हो गई है।

पिछले चार महीने गैस सिलेंडर के रेट में चार चार रुपये प्रति माह की मामूली वृद्धि हो रही थी, मगर मंगलवार शाम इसमें 93.50 रुपये का बड़ा इजाफा कर दिया। इससे आम आदमी को बहित बड़ा झटका लगा है। अब गैस सिलेंडर की कीमत बढ़कर करीब 751 रुपये हो गई। कीमतें बढ़ने का असर निम्न व मध्यम वर्गीय परिवारों पर अधिक पड़ेगा। शायद यह पहला मौका है, जब एकमुश्त 93 रुपये की वृद्धि हुई है।

रसोई गैस के दामों में हर माह ऐसे हो रही बढ़त

जनवरी 637.50 1244

फरवरी 704.50 1348

मार्च 791 1497

अप्रैल 776.50 1478

मई 683.50 1322

जून 606 1186

जुलाई 614 1104.50

अगस्त 573.50 1053

सितंबर 648 1166.50

अक्टूबर 696 1243

नवंबर 789.50 1389.50



tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story