×

ऊना में PM मोदी बोले- ऐसा एकतरफा चुनाव इससे पहले कभी नहीं हुआ

aman
By aman
Published on: 5 Nov 2017 7:21 AM GMT
ऊना में PM मोदी बोले- ऐसा एकतरफा चुनाव इससे पहले कभी नहीं हुआ
X
हिमाचल: ऊना में PM बोले- ऐसा एकतरफा चुनाव इससे पहले कभी नहीं हुआ

ऊना: हिमाचल प्रदेश के ऊना में पीएम मोदी ने रविवार (05 नवंबर) को एक रैली को संबोधित किया। पीएम बोले, '20 साल से एक भी चुनाव ऐसा नहीं हुआ जब मैं हिमाचल न आया हूं। लेकिन 20 साल में मैंने इस बार की तरह चुनाव नहीं देखा। उन्होंने कहा, कि इस बार हिमाचल में बीजेपी की आंधी चल रही है।' इस दौरान पीएम के निशाने पर कांग्रेस रही। निशाना साधते उन्होंने कहा, कि 'प्रदेश में भ्रष्टाचार, कानून-व्यवस्था और महिलाओं की सुरक्षा के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है।'

पीएम ने आगे कहा, कि 'इस बार हिमाचल का चुनाव कोई पार्टी या नेता नहीं बल्कि हिमाचल की जनता लड़ रही है। कांग्रेस सल्तनत को सबक सिखाने का फैसला जनता ने कर लिया है। ऐसा एकतरफा चुनाव कभी नहीं हुआ, जो इस बार नजर आ रहा है।'

ये भी पढ़ें ...महंगाई पर भड़के राहुल कहा- दाम बांधो, काम दो वर्ना…खाली करो सिंहासन

कांग्रेस ने 'मिस्टर क्लीन' कहना छोड़ दिया

संभवतः पहली बार पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का नाम लेते हुए पीएम मोदी ने हमला किया। उन्होंने कहा, कि 'उनके हर बयान पर उस वक्त के कांग्रेस चाटुकार नेता ताली बजाते थे। उस वक़्त कांग्रेसी उन्हें 'मिस्टर क्लीन' कहते थे, लेकिन बोफोर्स कांड में नाम आने के बाद उन्होंने इस नाम से पुकारना छोड़ दिया।'

ये भी पढ़ें ...PM मोदी ने दिए बेनामी संपत्ति के खिलाफ बड़ी कार्रवाई के संकेत

कौन सा पंजा रुपए को 15 पैसे कर देता था

राजीव गांधी के 15 पैसे वाले बयान का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, कि एक रुपए अगर ऊपर से भेजा जाता था तो वह कौन सा पंजा था जो उसे 15 पैसे कर देता था, 85 पैसे कहां चले जाते थे। पीएम मोदी ने कहा, कि कांग्रेस ने आजादी के बाद सबसे लंबे वक्त तक देश चलाया है, इसी दौरान भ्रष्टाचार भी बढ़ा है।

ये भी पढ़ें ...जेटली- मोदी को हराने के लिए कांग्रेस ने किया आतंकवादियों का इस्तेमाल

मोदी ने 57 हजार करोड़ बिचौलियों से छीने

केंद्र सरकार की योजनाओं का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा, कि '57 हजार करोड़ रुपए मोदी ने बिचौलियों से छीन लिया। वह पैसा जनता की भलाई के लिए काम आया।' उन्होंने कहा, कि 'विपक्षी नेता हर समस्या के लिए मोदी को जिम्मेदार ठहराते हैं उसका कारण है कि ये 57 हजार करोड़ रुपए जिनकी जेब में जाते थे, अब वो बंद हो गया। इसी वजह से वह मोदी को घेरने में लगे रहते हैं।'

ये भी पढ़ें ...नीति आयोग ने पेश किया खाका, साल 2022 तक ऐसा होगा सपनों का भारत

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story