TRENDING TAGS :
हिमाचल में कांग्रेस को बड़ा झटका, मंत्री अनिल शर्मा ने थामा BJP का दामन
शिमला: हिमाचल प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। वर्तमान वीरभद्र सरकार के मौजूदा मंत्री अनिल शर्मा ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देकर बीजेपी का दामन थाम लिया।
अनिल शर्मा वीरभद्र सरकार में ग्रामीण विकास, पंचायती राज व पशुपालन मंत्री थे। बता दें, कि अनिल पूर्व केंद्रीय मंत्री सुखराम के बेटे हैं। अनिल शर्मा ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी। शर्मा ने अपनी फेसबुक वॉल पर लिखा 'हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल से इस्तीफा देकर मैं बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर मोदी जी के सपने को साकार करने के लिए सदैव प्रयत्नशील रहूंगा।'
ये भी पढ़ें ...हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव : 9 नवंबर को वोटिंग, VVPAT का इस्तेमाल
सलमान खान करेंगे प्रचार
अनिल शर्मा के बीजेपी में शामिल होने की घोषणा के साथ ही एक्टर सलमान खान ने उनके लिए चुनाव प्रचार करने की घोषणा की है। सलमान खान ने अनिल शर्मा को फोन कर चुनाव के दौरान उनके समर्थन में एक रोड शो करने की इच्छा जताई है। दरअसल, अनिल शर्मा सलमान खान की बहन अर्पिता खान के ससुर हैं। आयुष शर्मा और अर्पिता की शादी साल 2014 में हुई थी।
ये भी पढ़ें ...हिमाचल: राहुल गांधी बोले- वीरभद्र सिंह सातवीं बार बनेंगे प्रदेश के CM