TRENDING TAGS :
लालू की बेटी को जमीन गिफ्ट करने वाला रेलवे खलासी आया सामने, कहा- हेमा मेरी बहन हैं, इसलिए दिया
नई दिल्ली: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी हेमा यादव को जमीन देने वाले ह्रदयानंद चौधरी ने बुधवार (28 जून) को कहा, कि वह हेमा को अपनी बहन मानते हैं। इसीलिए उन्हें जमीन दान दी है।'
बता दें, कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता सुशील कुमार मोदी ने आरोप लगाया था कि ह्रदयानंद चौधरी को लालू यादव ने रेलमंत्री रहते हुए रेलवे में नौकरी दी थी। इसी का फायदा उठाते हुए उन्होंने उसके नाम पर बेनामी संपत्ति खरीदकर अपनी बेटी के नाम दान करवा दिया। लेकिन ह्रदयानंद चौधरी ने बीजेपी नेता के इन आरोपों को गलत बता रहे हैं।
ये भी पढ़ें ...सुशील मोदी बोले- लालू के पास है ‘सेरोगेट प्रॉपर्टी’, रेलवे के खलासी ने हेमा को गिफ्ट की 70 लाख की जमीन
सुशील मोदी लालू परिवार पर हैं हमलावर
गौरतलब है कि हाल के महीनों में सुशील मोदी ने लालू यादव के परिवार और उनके बच्चों से जुड़ी बेनामी संपत्ति के मामलों का खुलासा किया। वह लालू और उनके परिवार पर लगातार हमलावर हैं।
आगे की स्लाइड्स में पढ़ें पूरी खबर ...
जानें कौन हैं ह्रद्यानंद चौधरी
इस मामले में रेलवे में खलासी के पद पर कार्यरत ह्रद्यानंद चौधरी द्वारा लालू की बेटी हेमा को 62 लाख की संपत्ति गिफ्ट करने पर लोगों को आश्चर्य हुआ। इसके बाद मीडिया ने इसकी तफ्तीश की तो ह्रद्यानंद का ये बयान सामने आया। बता दें कि ह्रद्यानंद चौधरी पटना के राजेन्द्र नगर टर्मिनल के लोको सेड में खलासी के पद पर कार्यरत हैं। लालू यादव के रेल मंत्री रहते वक़्त ही उन्हें नौकरी मिली थी।
मामला सामने आते ही गायब हो गए थे ह्रद्यानंद
साल 2008 में ह्रद्यानंद चौधरी ने पटना में 7.75 डिसमिल जमीन खरीदी जिसे उन्होंने 13 फरवरी 2014 को लालू के बेटी हेमा यादव को दान में दे दी। इस खुलासे के बाद ह्रद्यानंद अचानक अपने ड्यूटी से गायब हो गए थे। लेकिन आज उन्होंने मीडिया के सामने आकर सुशील मोदी के आरोप को सिरे से नकार दिया।