×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

डेरा हिंसा: वांटेड लिस्ट में सबसे ऊपर है रहीम की करीबी हनीप्रीत का नाम

By
Published on: 18 Sept 2017 1:59 PM IST
डेरा हिंसा: वांटेड लिस्ट में सबसे ऊपर है रहीम की करीबी हनीप्रीत का नाम
X

चंड़ीगढ़: हरियाणा पुलिस ने सोमवार को डेरा सच्चा सौदा संप्रदाय के अनुयायियों द्वारा पिछले महीने पंचकूला में की गई हिंसा को लेकर वांछित लोगों की एक सूची जारी की है। इस सूची में संप्रदाय प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह की करीबी सहयोगी हनीप्रीत कौर का नाम सबसे ऊपर है। सूची में राम रहीम के एक अन्य शीर्ष सहयोगी व डेरा के प्रवक्ता आदित्य इंसा का नाम भी शामिल है, जो इस समय फरार है।

बड़े पैमाने पर हिंसा को उकसाने व उसमें शामिल होने के जिम्मेदार 43 संदिग्ध लोगों की तस्वीरें भी हरियाणा पुलिस की वेबसाइट पर जारी की गई हैं।

यह भी पढ़ें: अरेस्ट डेरा मेंबर का दावा: राम रहीम की ‘हनीप्रीत’ भाग गई नेपाल

इनमें से ज्यादातर तस्वीरें समाचार चैनलों के वीडियो फुटेज और पंचकूला में विभिन्न स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों से प्राप्त की गई हैं। पुलिस अभी तक इन आरोपियों के नामों की पहचान नहीं कर पाई है।

यह भी पढ़ें: राम रहीम के खिलाफ 2 मर्डर केस में सुनवाई पूरी, कोर्ट ने दिए ये खास निर्देश

राम रहीम को साध्वी दुष्कर्म मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद 25 अगस्त को पंचकुला में हिंसा शुरू हो गई थी। हिंसा के कारण पंचकुला में 32 लोगों की मौत हो गई थी और लगभग 250 लोग घायल हो गए थे।

सीबीआई की विशेष अदालत के फैसले से दो-तीन दिनों पहले ही करीब एक लाख डेरा अनुयायी गैर कानूनी ढंग से पंचकुला में एकत्रित हो गए थे।

यह भी पढ़ें: #RamRahim की ‘हनी’ तलाशी जा रही नेपाल बार्डर पर, लगी तस्वीरें

हनीपीत कौर, जिसका असली नाम प्रियंका तनेजा है। राम रहीम सिंह की विवादास्पद दत्तक पुत्री है जो 25 अगस्त की शाम से फरार है।

हनीप्रीत सिरसा से लेकर पंचकुला में सीबीआई की विशेष अदालत तक राम रहीम के साथ रही थी, जहां राम रहीम को दुष्कर्म के दो मामलों में दोषी करार दिया गया था।

हरियाणा पुलिस ने हनीप्रीत कौर पर देशद्रोह और राम रहीम को सजा के बाद कथित तौर पर भागने में मदद करने की साजिश में शामिल होने का मामला दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें: हनीप्रीत को लेकर अब बिहार के कई जिलों में अलर्ट, सघन तलाशी जारी

पुलिस ने हनीप्रीत के खिलाफ एक लुकआउट नोटिस जारी किया है और उसे पकड़ने के लिए विभिन्न राज्यों में छापेमारी की जा रही है।

पुलिस ने ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एम्स) के एक पूर्व नेत्र विशेषज्ञ और कई सालों तक डेरा के प्रवक्ता रहे आदित्य के खिलाफ इंसा के खिलाफ भी लुकआउट नोटिस जारी किया है।

उन्हें हिंसा भड़कने से कुछ मिनट पहले पंचकुला में देखा गया था।

इंसा पर चार अन्य डेरा कार्यकताओं के साथ देशद्रोह और हिंसा भड़काने का मामला दर्ज किया गया है।

-आईएएनएस



\

Next Story