×

हनीप्रीत ने कबूला गुनाह, तैयार किया था पंचकूला हिंसा का मास्टर प्लान!

aman
By aman
Published on: 11 Oct 2017 12:43 PM IST
हनीप्रीत ने कबूला गुनाह, तैयार किया था पंचकूला हिंसा का मास्टर प्लान!
X
हनीप्रीत ने कबूला गुनाह, तैयार किया था पंचकूला हिंसा का मास्टर प्लान!

चंडीगढ़: डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की कथित बेटी हनीप्रीत इंसां ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ़ इंडिया ने इस बात का खुलासा किया है। हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

हनीप्रीत पर राम रहीम को दोषी करार दिए जाने के बाद पंचकूला में हिंसा भड़काने का आरोप है। बता दें, कि इस हिंसा में 36 लोगों की जान चली गई थी। दूसरी तरफ, पुलिस पूछताछ में हनीप्रीत के ड्राइवर राकेश ने भी खुलासा किया है कि पंचकूला दंगे के लिए हनीप्रीत ने 'प्लान' तैयार किया था।

ये भी पढ़ें ...हनीप्रीत की रिमांड 3 दिनों के लिए और बढ़ी, क्या ‘राज’ उगलवा पाएगी पुलिस?

टीओआई के सहयोगी चैनल 'टाइम्स नाऊ' के अनुसार हनीप्रीत के लैपटॉप से नक्शे और गुरमीत को दोषी ठहराए जाने के बाद हिंसा भड़काने से संबंधित जानकारी हासिल हुई हैं। बता दें, कि 38 फरार रहने के बाद 3 अक्टूबर को हरियाणा पुलिस ने हनीप्रीत और उसकी एक साथी सुखदीप कौर को पंजाब से धर-दबोचा था। इसके बाद हनीप्रीत को पंचकूला की अदालत में पेश किया गया। जहां से उसे 6 दिनों की पुलिस रिमांड पर दिया गया था। मंगलवार को रिमांड खत्म होने के बाद कोर्ट ने एक बार फिर 3 दिनों के लिए उनकी पुलिस रिमांड बढाई थी।

ये भी पढ़ें ...हनीप्रीत को सता रही गुरमीत की याद, कहा- पापा के पीठ में दर्द होगा, मुझे जाने दो



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story