×

#IAmGauri protest : लंकेश की हत्या के विरोध में रैली, सैकड़ों की भीड़

Rishi
Published on: 12 Sept 2017 5:22 PM IST
#IAmGauri protest : लंकेश की हत्या के विरोध में रैली, सैकड़ों की भीड़
X

बेंगलुरू : बेंगलुरू में एक सप्ताह पहले हुई पत्रकार-कार्यकर्ता गौरी लंकेश की हत्या के विरोध में मंगलवार को देशभर से आए सैकड़ों सामाजिक कार्यकर्ताओं, पत्रकारों और राजनीतिक दलों ने एक रैली निकाली।

सड़कों पर उतरने से पहले प्रदर्शनकारी शहर के रेलवे स्टेशन पर इकट्ठा हुए।

ये भी देखें:खत्म हुआ इन्तजार: इन अमेजिंग फीचर्स के साथ आज लॉन्च होगा I-Phone 8

इस रैली में कर्नाटक जनशक्ति, आम आदमी पार्टी के सदस्यों और कई छात्र संगठनों के सदस्यों ने भी भाग लिया।

गौरतलब है कि कन्नड़ टेब्लॉइड 'गौरी लंकेश पत्रिके' की संपादक गौरी की अज्ञात लोगों ने पांच सितंबर को बेंगलुरु में उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी थी।

ये भी देखें:RSS प्रमुख भागवत पर दिग्विजय का अबतक का सबसे बड़ा हमला

ये भी देखें:राहुल ने नहीं मोदी ने विदेशी धरती पर भारत का अपमान किया : कांग्रेस

रैली के दौरान लोगों ने 'गौरी लंकेश अमर रहे' जैसे नारे लगाते हुए हत्यारों को जल्द पकड़ने की मांग की।

प्रदर्शनकारियों ने सिर पर काले रंग की पट्टियां बांध रखी थीं, जिन पर लिखा था 'मैं गौरी हूं'। प्रदर्शनकारियों ने शहर के रेलवे स्टेशन से सेंट्रल कॉलेज मैदान तक मार्च किया, जहां मंगलवार शाम को एक विरोध बैठक का भी आयोजन किया जाएग।

ये भी देखें:क्या राहुल भईया! इतना भोलापन, कसम से बता ही दो… कर कैसे लेते हो

इस विरोध बैठक में भाग लेने वालों में माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी, सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर, पत्रकार पी. साईंनाथ और सागरिका घोष, स्वराज इंडिया के नेता प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव, डॉक्यूमेंटरी निर्माता आनंद पटवर्धन और राकेश शर्मा और नागरिक अधिकार कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़, कविता कृष्णन और जिग्नेश मेवानी के अलावा फिल्म निर्माता प्रकाश राय भी शामिल हैं।

ये भी देखें:लखनऊ मेट्रो, कांशीराम इको गार्डन और शिक्षमित्रों पर मायावती का दर्द !

ये भी देखें:#Pradyuman मर्डर केस: चश्मदीद बस ड्राइवर ने किया ये बड़ा खुलासा

रैली प्रगतिशील मंच 'गौरी लंकेश हत्या विरोधी वेदिके' ने निकाली थी।

मंच की संयोजक के. लीला ने सोमवार को संवाददाताओं से कहा, "लंकेश की हत्या के खिलाफ लड़ने के लिए प्रगतिशील विचारकों, लेखकों, सामाजिक कार्यकतार्ओं, कलाकारों और बुद्धिजीवियों के इस मंच का गठन पिछले शुक्रवार को किया गया था और मंच ने यहां राष्ट्र स्तरीय 'विरोध सम्मेलन का आयोजन करने का फैसला किया था।"

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story