×

तमिलनाडु के बाद केरल पहुंचा तूफान गाजा, अलर्ट जारी

Manali Rastogi
Published on: 18 Nov 2018 9:40 AM IST
तमिलनाडु के बाद केरल पहुंचा तूफान गाजा, अलर्ट जारी
X

तिरुवनंतपुरम: तमिलनाडु में तबाही मचाने के बाद अब चक्रवाती तूफान गाजा अब केरल पहुंच गया है। बता दें, इस तूफान के कारण राज्य के कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है। जहां तमिलनाडु में तबाही के बाद राहत कार्य जोरों पर है तो वहीं मोदी सरकार भी आपदा पीड़ितों की मदद करने की बात कर रही है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड निकाय चुनाव: काशीपुर में मतदान रोका, चुनाव चिन्ह में गड़बड़ी पर हंगामा

वहीं, मौसम विभाग ने कहा कि गाजा तूफ़ान आने वाले 12 घंटों में और तेजी पकड़ सकता है। तूफान लक्षद्वीप को पार कर चुका है। यही कारण है कि लक्षद्वीप और केरल के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है। यह तूफान काफी तबाही मचा रहा है। इस वजह से राज्य सरकारों ने मछुआरों को समुद्रतट के करीब नहीं जाने को कहा है।

यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर वायरल हुई टीईटी की गोपनीय लिस्ट, कोचिंग के अवैध कारोबारी भी बनाये गए निरीक्षक

बता दें, इस वक्त गाजा तूफान की गति 40-50 किलोमीटर प्रतिघंटा है, लेकिन इसकी गति 60 किमी तक पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है। वहीं, इस तूफ़ान से तमिलनाडु में 36 मौत हो चुकी हैं, जबकि काफी बड़े पैमाने पर बर्बादी भी हुई है। इसके अलावा 82 हजार लोगों को पहले ही 471 राहत केंद्रों में सुरक्षित पहुंचाया गया।

यह भी पढ़ें: RBI की अहम बैठक से पहले जेटली ने की टिप्पणी, कहा- विकास का गला न घोटें

Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story