TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

नया भारत चाहते हैं शशि थरूर लेकिन कुछ शर्तों पर, जानिए क्यों

Rishi
Published on: 25 Nov 2017 11:40 PM IST
नया भारत चाहते हैं शशि थरूर लेकिन कुछ शर्तों पर, जानिए क्यों
X

नई दिल्ली : कांग्रेस नेता शशि थरूर ने शनिवार को यहां कहा कि वह एक ऐसा नया भारत चाहते हैं, जहां पसंद के भोजन, प्रिय आस्था के लिए आपकी हत्या न की जाए। उन्होंने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह का नया भारत नहीं चाहते।

थरूर ने यहां टाइम्स लिट फेस्ट में 'न्यू इंडिया : ब्लू प्रिंट फॉर प्रोग्रेसिव इंडिया' विषय पर अपने विचार रखते हुए कहा, "नया भारत मौलिक रूप से उस विचार से गहरे जुड़ा होना चाहिए, जिसमें हमारे पूर्वजों को भरोसा था।"

ये भी देखें :शशि थरूर ने डोकलाम पर भारत की जीत के लिए मोदी को दिया क्रेडिट

थरूर ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, "इसमें कोई आश्चर्य नहीं कि वे नए भारत की बात कर रहे हैं, क्योंकि उन्होंने पुराने भारत का कचरा बना दिया है।"

कांग्रेस नेता ने कहा, "मैं भी एक नया भारत चाहता हूं। यह एक ऐसा नया भारत होगा, जहां आपके पसंदीदा भोजन के लिए आपकी हत्या नहीं की जाएगी, आपकी प्रिय आस्था के लिए आपको हाशिए पर नहीं धकेला जाएगा, किसी से प्यार करने पर आपको अपराधी नहीं माना जाएगा, और अपने खुद के संविधान में प्रदत्त मौलिक अधिकारों के इस्तेमाल के लिए आपको जेल में नहीं डाला जाएगा। इसके बदले हम एक ऐसा नया भारत चाहते हैं, जहां बहुलवाद का जश्न मनाया जाएगा और उसका स्वागत किया जाएगा।"

थरूर ने यह कहते हुए सरकार पर हमला किया कि भाजपा सरकार के अधीन असहमति को देशद्रोह, विरोध प्रदर्शन को राष्ट्रविरोधी घोषित किया जा रहा है, जो उनकी असहिष्णुता और विचारधारा को जाहिर करता है।



\
Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story