×

IAS एसोसिएशन- नौकरशाही को सत्ता के आगे झुकाने का प्रयास हो रहा

aman
By aman
Published on: 20 Feb 2018 5:11 PM IST
IAS एसोसिएशन- नौकरशाही को सत्ता के आगे झुकाने का प्रयास हो रहा
X
IAS एसोसिएशन- नौकरशाही को सत्ता के आगे झुकाने का प्रयास हो रहा

नई दिल्ली: आईएएस एसोसिएशन की सचिव मनीषा सक्सेना ने मंगलवार (20 फरवरी) को कहा, कि 'सोमवार को सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ मारपीट और बदसलूकी' की गई। उन्होंने इस घटना को 'सुनियोजित आपराधिक साजिश' करार दिया। सक्सेना ने कहा, 'भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी इस घटना के विरोध में मंगलवार को काली पट्टी बांधकर काम करेंगे।'

उप राज्यपाल अनिल बैजल से मुलाकात के बाद उन्होंने मीडिया से कहा, 'हमने बैजल से इस संबंध में कड़ा निर्णय लेने को कहा है। इस संबंध में पुलिस शिकायत पहले ही दर्ज कराई जा चुकी है।'उन्होंने कहा, कि एसोसिएशन के सदस्य इस मामले के संबंध में गृहमंत्री राजनाथ सिंह और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेंगे। सक्सेना ने कहा, 'इसमें संलिप्त सभी लोगों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज होने चाहिए।'

सीएम आवास में आप विधायकों ने की मारपीट

इससे पहले दिन में दिल्ली सरकार कर्मचारी कल्याण संगठन (डीजीईडब्ल्यूए) अध्यक्ष डीएन. सिंह ने पत्रकारों से कहा था, कि केजरीवाल के आवास में मुख्य सचिव के साथ आप के विधायकों ने मारपीट की। सक्सेना ने कहा, कि 'प्रकाश को सोमवार आधी रात बैठक के लिए बुलाया गया। वहां मुख्यमंत्री केजरीवाल के साथ उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत 10-12 विधायक उपस्थित थे।

मुद्दे को सुलझाने के लिए बैठक बुलाई गई थी

सक्सेना ने बताया कि बैठक में दिल्ली सरकार की ओर से कुछ विज्ञापनों पर चर्चा की गई, जो शीर्ष अदालत के नियमों के खिलाफ थे। सक्सेना ने कहा, 'पहले से चर्चा चल रही थी और इस मुद्दे को सुलझाने के लिए बैठक बुलाई गई थी। बैठक में जब मुख्य सचिव पहुंचे तो उनके साथ मारपीट और बदसलूकी की गई।'

नौकरशाही को सत्ता के आगे झुकाने का प्रयास

उन्होंने कहा, 'पिछले कुछ वर्षो में, अधिकारियों का सार्वजनिक जगहों पर निरादर और अपमान किया गया है। मुख्य सचिव पर हमला नौकरशाही को सत्ता के आगे झुकाने के इरादे से किया गया प्रयास है।' सक्सेना ने हालांकि उन लोगों का नाम बताने से इनकार कर दिया जिन्होंने यह 'हमला' किया था।

दिल्ली सरकार ने आरोपों को ख़ारिज किया

दिल्ली सरकार के प्रवक्ता नागेंद्र शर्मा ने इन आरोपों को खारिज किया। कहा, कि मुख्य सचिव बीजेपी के इशारे पर गलत आरोप लगा रहे हैं। शर्मा ने बयान जारी कर कहा, 'केजरीवाल के आवास पर मुख्य सचिव से आधार को गलत तरीके से लागू किए जाने को लेकर सवाल किए गए, जिससे 2.5 लाख परिवारों को राशन से वंचित होना पड़ रहा है। इस पर मुख्य सचिव ने जवाब देने से मना कर दिया और कहा कि वह विधायकों या मुख्यमंत्री के प्रति जवाबदेह नहीं हैं बल्कि वह उप राज्यपाल अनिल बैजल को जवाब देंगे।' शर्मा ने कहा, मुख्य सचिव ने कुछ विधायकों के खिलाफ खराब शब्दों का भी इस्तेमाल किया और बिना कोई जवाब दिए वापस चले गए।

आईएएनएस



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story