TRENDING TAGS :
IB ने जारी किया अलर्ट, प्लंबर के रूप में हमला कर सकते हैं 3 आतंकी
नई दिल्ली: इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने हाल में ही एक अलर्ट जारी किया है, जिसके अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पर आतंकी हमले का खतरा मंडरा रहा है। यही नहीं, IB का ये भी कहना है कि तीन आतंकवादी प्लंबर के रूप में किसी सरकारी इमारत में घुस सकते हैं।
यह भी पढ़ें: नागालैंड में उग्रवादी हमला,2 जवान शहीद, 4 घायल,सेना ने की इलाके में घेराबंदी
IB को इस बात को लेकर भी है डर
इसके अलावा आईबी को इस बात का भी डर है कि आतंकवादी किसी मॉल, बड़े स्कूल, किसी भीड़-भाड़ वाले रेलवे स्टेशन या फिर आईजीआई एयरपोर्ट पर भी हमला कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: उज्जैन: महाकाल मंदिर के पास फूल विक्रेताओं के बीच जमकर हुई मारपीट, केस दर्ज
आईबी का ये भी कहना है कि ये आतंकवादी जैश-ए-मोहम्मद के हो सकते हैं। सबसे बड़ी तो ये है कि आईबी को इस बात की जानकारी है कि आतंकवादियों की संख्या कितनी है और ये आतंकी किस संगठन से हैं। इस जानकारी के हाथ लगते ही खुफिया एजेंसी काफी अलर्ट हो गई है और गंभीरता से इसकी तैकिकात कर रही है। इसके अलावा 15 अगस्त को लेकर भी अलीट जारी किया गया है।