TRENDING TAGS :
तमिलनाडु: वीवी मिनरल्स के 100 ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा
चेन्नई: तमिलनाडु में अवैध खनन के आरोपी ए वईकुंदराजन की फैक्ट्री वीवी मिनरल्स पर इनकम टैक्स(आईटी) के अधिकारियों ने आज छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि ये छापेमारी वैकुंदराजन के लगभग 100 ठिकानों पर एक साथ की है। जो अभी भी जारी है।
इसे आईटी की तरफ से हाल के दिनों में अब तक की बड़ी कार्रवाई माना जाना रहा है। वईकुंदराजन के फैक्ट्री के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये है। किसी भी शख्स के बाहर आने जाने पर रोक लगा दी गई है।
बतादें कि वीवी मिनरल्स दुर्लभ खनिजों जैसे गार्नेट, इल्मेनाइट और रूटाइल का देश में सबसे बड़ा खनिक और निर्यातक है।
ये भी पढ़ें...BJP नेता के दामाद के ठिकानों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का छापा
Next Story