×

BJP नेता के दामाद के ठिकानों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का छापा

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (आईटी) के अधिकारियों ने गुरुवार को कर्नाटक के पूर्व सीएम एस.एम. कृष्णा के दामाद वी.जी. सिद्धार्थ की कंपनियों पर टैक्स चोरी को लेकर छापा मारा।

tiwarishalini
Published on: 21 Sept 2017 11:45 AM IST
BJP नेता के दामाद के ठिकानों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का छापा
X
कर्नाटक : पूर्व मुख्यमंत्री के दामाद के ठिकानों पर आयकर का छापा

बेंगलुरु: आयकर अधिकारियों ने गुरुवार को कर्नाटक के पूर्व सीएम एस.एम. कृष्णा के दामाद व रिटेल चेन कैफे कॉफी डे के संस्थापक व मालिक वी.जी. सिद्धार्थ के व्यापारिक व आवासीय परिसरों की कर चोरी के मामले में तलाशी ली और अन्य ठिकानों पर भी छापा मारा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

आयकर अधिकारी ने "निदेशालय राजस्व (खुफिया) अधिकारियों ने आयकर अधिनियम 1961 की धारा 132 के तहत अनाधिकृत आय व कर चोरी, अगर कोई हो तो, के मामले की जांच के लिए देश भर में कॉफी डे रिटेल आउटलेट संचालित करने वाले व्यवसायी के कार्यालयों और आवास की एक साथ तलाशी ली है।"

सुबह आठ बजे छापेमारी शुरू हुई। बेंगलुरु स्थित एक ट्रेडिंग कंपनी 'अमैलगैमेटेड बीन ऑफिस' (एबीसी) के काॅर्पोरेट कार्यालय की छानबीन अभी जारी है जो सेंट्रल बेंगलुरु में कॉफी चेन आउटलेट संचालित करती है। इसकी शाखाएं राज्य के चिक्कमगलुरु, मुदिगेर और साकेलेसपुर में हैं और इसके मालिक का घर बेंगलुरु के एक पॉश इलाके में है।

कृष्णा (85) कांग्रेस से इस साल 29 जनवरी को इस्तीफा देने के बाद मार्च में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हुए थे।

यह भी पढ़ें ... पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति के 14 ठिकानों पर सीबीआई का छापा

यह स्पष्ट करते हुए कि छापों का संबंध सिद्धार्थ के रिश्तेदारों के राजनीति से जुड़ाव से नहीं है, अधिकारी ने कहा कि यह संयोग है कि व्यवसायी राज्य के प्रमुख नेता का दामाद है।

अधिकारी ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर बताया कि व्यवसायी के ठिकानों पर छापे जांच के दौरान मिली जानकारियों के बाद मारे गए हैं और इनका कोई संबंध व्यवसायी के राजनीतिक संबंधों से नहीं है।

सिद्धार्थ 2009 से 2012 तक देश के पूर्व विदेश मंत्री और 1999 से 2004 तक राज्य के सीएम रह चुके कृष्णा के सबसे बड़े दामाद है। वह (कृष्णा) 2004 से 2008 तक महाराष्ट्र के राज्यपाल भी रह चुके हैं।



tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story