×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

लगातार चौथे दिन बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, कच्चे तेल के भाव में फिर आई तेजी

Manali Rastogi
Published on: 9 Oct 2018 9:15 AM IST
लगातार चौथे दिन बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, कच्चे तेल के भाव में फिर आई तेजी
X

नई दिल्ली: पेट्रोल-डीजल के दाम में लगातार चौथे दिन मंगलवार को वृद्धि हुई। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में फिर तेजी आ गई है। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की वेबसाइट से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, तेल विपणन कंपनियों ने मंगलवार को पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी की।

यह भी पढ़ें: SP सरकार में शुरू हुई 4000 उर्दू शिक्षकों की भर्ती पर योगी ने लगाई रोक, ‘बबुआ’ को दिया झटका

दिल्ली में पट्रोल 23 पैसे की वृद्धि के साथ 82.26 रुपये प्रति लीटर हो गया। वहीं डीजल का दाम 29 पैसे बढ़कर 74.11 रुपये प्रति लीटर हो गया। कोलकाता में पेट्रोल मंगलवार को 84.09 रुपये प्रति लीटर और डीजल 75.96 रुपये प्रति लीटर बिकने लगा। पेट्रोल के दाम में 22 पैसे और 29 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई।

यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने ज्यादा ब्याज के मामले में RBI को दिया निर्देश

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल का दाम 23 पैसे की वृद्धि के साथ 87.73 रुपये प्रति लीटर हो गया और डीजल 31 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 77.68 रुपये प्रति लीटर हो गया। चेन्नई में पेट्रोल का दाम 24 पैसे बढ़कर 85.50 रुपये प्रति लीटर हो गया और डीजल 31 पैसे की वृद्धि के साथ 78.35 रुपये प्रति लीटर हो गया।

यह भी पढ़ें: गुजरात में उत्तर भारतीयों पर हमला बीजेपी की भीड़वादी संस्कृति की परिणति : राज बब्बर

ब्रेंट क्रूड का दिसंबर वायदा अनुबंध मंगलवार को इंटरकॉन्टिनेंटल एक्सचेंज यानी आईसीई पर 0.34 डॉलर यानी 0.41 फीसदी की तेजी के साथ 83.31 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ था। वहीं न्यूयार्क मर्के टाइल एक्सचेंज यानी नायमैक्स पर अमेरिकी लाइट क्रूड वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट यानी डब्ल्यूटीआई 0.40 फीसदी की बढ़त के साथ 74.59 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ था।

यहां देखें वीडियो

--आईएएनएस



\
Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story