×

बुरहान वानी की तारीफ पर भड़का भारत, कहा- आतंकवाद को स्पॉन्सर करने वाले PAK की हो निंदा

aman
By aman
Published on: 9 July 2017 11:55 AM GMT
बुरहान वानी की तारीफ पर भड़का भारत, कहा- आतंकवाद को स्पॉन्सर करने वाले PAK की हो निंदा
X
बुरहान वानी की तारीफ पर भड़का भारत, कहा- आतंकवाद को स्पॉन्सर करने वाले PAK की हो निंदा

नई दिल्ली: भारत ने रविवार (9 जुलाई) को कहा, कि 'आतंकवाद को समर्थन और उसे स्पॉन्सर करने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय को एक सुर में पाकिस्तान की निंदा करनी चाहिए।'

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने ट्वीट किया, कि 'पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा की लिखी बात पढ़ते हैं। अब पाकिस्तान के सीओएएस बुरहानी वानी का गुणगान कर रहे हैं। आतंकवाद को समर्थन और उसे स्पॉन्सर करने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय को मिलकर पाकिस्तान की निंदा करनी चाहिए।'



ट्विट का दिया जवाब

बता दें, कि गोपाल बागले पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट का जवाब दे रहे थे। इस ट्वीट में सेना चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा ने कथित तौर पर 8 जुलाई को हिजबुल आतंकी बुरहान वानी की प्रशंसा की थी। ज्ञात हो कि सालभर पहले 8 जुलाई को ही भारतीय सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में बुरहान मारा गया था।



आगे की स्लाइड में पढ़ें पाक पीएम नवाज ने भी दी थी श्रद्धांजलि...

क्या लिखा था ट्वीट में?

गफूर ने बाजवा के हवाले से शनिवार को ट्वीट किया, जिसमें लिखा था 'कश्मीरियों को खुद फैसला लेने का अधिकार है। भारत के अत्याचार के खिलाफ बुरहान वानी और पीढ़ियों का बलिदान उनके संकल्प का उदाहरण है।'

नवाज शरीफ ने भी दी थी श्रद्धांजलि

पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ ने भी शनिवार को बुरहान वानी को श्रद्धांजलि दी थी। जिसमें उन्होंने कहा था, कि 'उसकी मौत ने कश्मीरियों के खुद के निर्णय लेने के आंदोलन में और अधिक जोश पैदा किया है।'

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story