TRENDING TAGS :
भारत-विरोधी रैली में हाफिज के साथ फिलीस्तीन के राजदूत, भड़का भारत
एक वक़्त था जब जब भारत ने फिलिस्तीन का साथ तब दिया जब उसको मदद की सबसे ज्यादा जरुरत थी। लेकिन आज की तसवीरें बेहद उलटी हैं। फिलिस्तीन ने भारत का साथ बेहद नाजुक समय पर छोड़ा है।
नई दिल्ली: एक वक़्त था जब जब भारत ने फिलीस्तीन का साथ तब दिया जब उसको मदद की सबसे ज्यादा जरुरत थी। लेकिन आज की तसवीरें बेहद उलटी हैं। फिलीस्तीन ने भारत का साथ बेहद नाजुक समय पर छोड़ा है।
भारत विरोधी रैली में हाफिज के साथ दिखे फिलीस्तीन के राजदूत
- पाकिस्तान में फिलीस्तीन के राजदूत वलीद अबू अली आतंकी हाफिज सईद के साथ मंच साझा करते दिखे हैं।
- हाफिज सईद वही आतंकी है जिसने मुंबई में हमले की पूरी साजिश रची थी।
अमरीका के खिलाफ जाकर भारत ने दिया था फिलीस्तीन का साथ:
- संयुक्त राष्ट्र में जब जेरूसलम को इजरायल की राजधानी के तौर पर मान्यता देने का मुद्दा उठा था तब भारत ने अमेरिका का विरोध करते हुए फिलीस्तीन का साथ दिया था।
- लेकिन अब उसी फिलीस्तीन के राजदूत भारत के खिलाफ रैली में हिस्सालेते नजर आये।
बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने भी ट्वीट करके सरकार के इस फैसले पर सवाल उठाए हैं और पूछा है कि यूएन में सरकार को फिलिस्तीन का साथ देकर आखिर क्या मिला?
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बताया, ‘‘हमने इस बाबत खबरें देखी हैं। हम नई दिल्ली में फलस्तीनी राजदूत और फलस्तीनी अधिकारियों के सामने इस मुद्दे को सख्ती से उठाएंगे।’’
खबरों के मुताबिक, इस्लामाबाद में फलस्तीनी राजदूत वालिद अबु अली ने पाकिस्तान के रावलपिंडी में दिफा-ए-पाकिस्तान काउंसिल की ओर से आयोजित एक विशाल रैली में हिस्सा लिया।
क्या है दिफा-ए-पाकिस्तान?
दिफा-ए-पाकिस्तान (पाकिस्तान की रक्षा) काउंसिल पाकिस्तान में इस्लामी समूहों का एक गठबंधन है, जिसमें हाफिज का संगठन भी शामिल है।