TRENDING TAGS :
UN में पाक पर गरजा भारत, कहा- J&K हमारा अभिन्न अंग और रहेगा
अमेरिका में भारत ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है और रहेगा। संयुक्त राष्ट्र में 'कल्चर ऑफ पीस' (शांति की संस्कृति) विषय पर भारत ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवादियों और आतंकी संगठनों के लिए सेफ हैवन बना हुआ है।
न्यूयॉर्क : अमेरिका में भारत ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है और रहेगा। संयुक्त राष्ट्र में 'कल्चर ऑफ पीस' (शांति की संस्कृति) विषय पर भारत ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवादियों और आतंकी संगठनों के लिए सेफ हैवन बना हुआ है।
भारत ने इस्लामाबाद की आलोचना करते हुए कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद को अपनी राष्ट्र नीति का हिस्सा बना चुका है। संयुक्त राष्ट्र के भारतीय मिशन में मंत्री एस श्रीनिवास ने अपने भाषण में कहा कि मैं अपने पड़ोसी को याद दिला दूं, जम्मू और कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और रहेगा। अब समय आ गया है कि पाकिस्तान भी इस मुद्दे पर सहमत हो जाए।
यह भी पढ़ें ... पहली बार माना PAK ! उसकी धरती पर एक्टिव हैं आतंकी संगठन जैश-लश्कर
भारत हमेशा एक लोकतंत्र के रूप में लोगों की पसंद मानता है और इसपर आतंकवादियों और चरमपंथियों को हावी नहीं होने देंगा। भारत गांधीजी के अहिंसा के सिद्धातों को मानता है और अहिंसा से ही शांति आएगी।
संयुक्त राष्ट्र में भारत ने कहा कि सबसे पुरानी सभ्यताओं में से एक होने के चलते भारत महान आध्यात्मिक गुरुओं और चिंतकों का घर रहा है। भारत को अपनी विरासत पर गर्व है। हम अपनी विरासत को लेकर पूरी तरह से जागरूक है और शांति बनाए रखने की अपनी परंपरा को बरकरार रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं।