×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

हथियार खरीदने में भारत टॉप लिस्ट में शुमार, चीन का बड़ा ग्राहक बना ये ‘देश’

Charu Khare
Published on: 13 March 2018 11:18 AM IST
हथियार खरीदने में भारत टॉप लिस्ट में शुमार, चीन का बड़ा ग्राहक बना ये ‘देश’
X

नई दिल्ली: भारत आयात करने के मामले में दुनिया के सबसे बड़े देशों के तौर पर सामने आया है जी हां दरअसल, सोमवार को ग्लोबल थिंक टैंक स्टाकहॉल्म इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट द्वारा जारी डाटा के मुताबिक, भारत ने 2013 से 2017 के बीच 12 फीसदी ग्लोबल आयात किया है

इतना ही नहीं बल्कि भारत ने पिछले ही कई सालों में आयात करने के मामले में 24 फीसदी वृद्धि दर्ज की है। यह बढोतरी 2008 से 2012 और 2013 से 2017 के बीच दर्ज की गई।

भारत ने वर्ष 2013-17 के बीच में सबसे ज्यादा हथियार रूस से खरीदे हैं। कुल खरीदे गए हथियारों में रूस की हिस्सेदारी 62 फीसद है, जबकि अमेरिका से 15 फीसद और इजराइल से 11 फीसद हथियार खरीदे गए हैं।

हथियार और रक्षा उपकरणों को आयात करने वाला देशों की लिस्ट में भारत के बाद सऊदी अरब, मिस्र, यूएइ, चीन, ऑस्ट्रेलिया, अल्जीरिया, इराक, पाकिस्तान और इंडोनेशिया जैसे देश हैं, जिन्होंने भारी मात्रा में हथियार बाहर से खरीदे हैं।

उधर, चीन का सबसे बड़ा ग्राहक पाकिस्तान है जोकि 35 फीसदी हथियार लेता है, वहीं बांग्लादेश 19 फीसदी हथियार लेता है।



\
Charu Khare

Charu Khare

Next Story