×

अरुणाचल प्रदेश में इंडियन एयर फोर्स का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, 7 की मौत

By
Published on: 6 Oct 2017 12:00 PM IST
अरुणाचल प्रदेश में इंडियन एयर फोर्स का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, 7 की मौत
X

ईटानगर: वायुसेना दिवस के दो दिन पहले अरूणाचल प्रदेश में तवांग के पास तकनीकी खराबी के कारण शुक्रवार 6 अक्तूबर को भारतीय वायुसेना का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया, जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई। अरुणाचल प्रदेश में चीन सीमा से 12 किमी दूर ये हादसा हुआ है।

यह भी पढ़ें: अरुणाचल प्रदेश : लापता आईएएफ हेलीकॉप्टर का संभावित देखा गया मलबा

MI17 V5 हेलिकॉप्टर क्रैश होने से 7 लोगों की मौत हो गई है। आगामी रविवार 8 अक्टूबर को ही वायुसेना दिवस मनाया जाएगा। दुर्घटना की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया गया है।

यह भी पढ़ें: रक्षा मंत्रालय: अरुणाचल प्रदेश में चीनी सैनिकों के साथ टकराव की खबरें झूठीं

वायुसेना ने मौके पर राहत कार्य के लिए टीम रवाना कर दी है। यह हादसा अरुणाचल प्रदेश के तवांग के पास खिरमू क्षेत्र में हुआ । हेलिकॉप्टर आर्मी के लिए एयर मेंटेनेंस का सामान ले जा रहा था। हादसा सुबह करीब 6 बजे हुआ। आशंका जताई जा रही है कि तकनीकी खराबी के कारण ये हादसा हुआ।

यह भी पढ़ें: असम, अरुणाचल प्रदेश और बिहार समेत पांच राज्यों को मिले नए राज्यपाल

-आईएएनएस



Next Story