×

म्यामांर में उग्रवादी कैंपों पर दोबारा सर्जिकल स्ट्राइक के मूड में भारतीय सेना!

Shivakant Shukla
Published on: 15 Nov 2018 9:19 AM IST
म्यामांर में उग्रवादी कैंपों पर दोबारा सर्जिकल स्ट्राइक के मूड में भारतीय सेना!
X

नई दिल्ली: म्यामांर में उग्रवादी कैंपों पर भारतीय सेना क्या एक बार फिर से सर्जिकल स्ट्राइक के मूड में है! इंटेलिजेंस एजेंसी सूत्रों के मुताबिक ये स्ट्राइक अबकी बार म्यामांर में उग्रवादी कैंपों पर होगा।

जानकारी के अनुसार म्यांमार आर्मी ने एनएससीएन (के) के खिलाफ ऑपरेशन की तैयारी की है। उग्रवादी संगठन एनएससीएन (के) म्यांमार के कोनयांक रीजन में बेस बनाए हुए हैं, जो इलाका नागालैंड से लगता है। सूत्रों की मानें तो म्यांमार आर्मी उग्रवादी कैंपों की फोटो भारतीय सेना को भेजेगी जिसके बाद भारतीय सेना आगे की कार्रवाई कर सकती है।

ये भी पढ़ें- राफेल पर वायुसेना ने कहा-‘भारत को राफेल जैसे पांचवीं पीढ़ी के अत्याधुनिक विमान की जरूरत है’

गौरतलब है कि 2015 में सेना ने म्यामांर में उग्रवादी कैंपों पर सर्जिकल स्ट्राइल की थी। फिलहाल भारत सरकार की कोशिश है कि नगा समझौता हो जाए। कुछ नगा संगठन बातचीत कर भी रहे हैं लेकिन एनएससीएन (के) बातचीत के लिए तैयार नहीं है। सूत्रों का कहना है कि एनएससीएन (के) के भी दो गुट बनने से बातचीत का रास्ता कुछ साफ हो गया है। एक गुट बातचीत के लिए तैयार है जबकि दूसरा गुट जिसमें ज्यादातर म्यांमार के नगा हैं वह बातचीत के लिए तैयार नहीं हैं।

सूत्रों के मुताबिक म्यांमार में उग्रवादियों के करीब 38 कैंप हैं। म्यांमार आर्मी ने एनएससीएन (के) पर बातचीत का दबाव बढ़ाने की कोशिश भी की है। इंटेलिजेंस सूत्रों के मुताबिक म्यांमार आर्मी ने एनएससीएन (के) डोमिनेटेड एरिया में मिलिट्री प्रजेंस बढ़ाई है और कोनयांक रीजन में ऑपरेशन लॉन्च करने की चेतावनी भी दी है।

ये भी पढ़ें- राजस्थान चुनाव: बीजेपी की दूसरी लिस्ट, 14 MLA और 3 मंत्रियों के कटे टिकट

क्यों किया जायेगा सर्जिकल स्ट्राइक

भारत सरकार की कोशिश है कि लोकसभा चुनाव से पहले नगा समझौता हो जाए। इसलिए लगभग सभी नगा संगठनों से बातचीत की कोशिश की जा रही है। एनएससीएन (के) अपनी अलग नगा होमलैंड की मांग छोड़ने को तैयार नहीं हैं और इस मांग के साथ उससे बातचीत के लिए सरकार तैयार नहीं हैं। सूत्रों का कहना है कि अगर म्यांमार आर्मी की तरफ से उन पर दबाव बढ़ता है और वह म्यांमार आर्मी उग्रवादी कैंपों की जानकारी शेयर करती है तो भारत की तरफ से भी कार्रवाई कर उन पर दबाव बढ़ाया जा सकता है। जिससे उम्मीद है कि वह बातचीत के लिए तैयार हों।

ये भी पढ़ें- सिंगापुर : पाकिस्तान को आतंकी हमलों का केंद्र बताया PM मोदी ने

बता दें कि नॉर्थ ईस्ट म्यांमार से 1631.34 किलोमीटर बॉर्डर एरिया शेयर करता है। भारत में करीब 20 लाख नगा हैं जबकि म्यांमार में 15 लाख। इंटेलिजेंस सूत्रों के मुताबिक एनएससीएन (आईएम) के करीब 250-30 कैडर हैं जबकि एनएससीएन (के) की संख्या करीब 150-200 है। पिछले महीने भारत और म्यांमार के बीच हुई 22 वीं नैशनल लेवल मीटिंग में भी दोनों देश इस पर राजी हुए थे कि वह अपनी जमीन पर सक्रिय उग्रवादी ग्रुपों के खिलाफ ऐक्शन लेंगे।

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story