TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

इंडियन आर्मी ने मोदी सरकार को सौंपा #SurgicalStrike का वीडियो

By
Published on: 5 Oct 2016 8:51 AM IST
इंडियन आर्मी ने मोदी सरकार को सौंपा #SurgicalStrike का वीडियो
X

नई दिल्ली: सर्जिकल स्ट्राइक के बाद बीजेपी विरोधी दलों के निशाने पर आ गई है। सेना के सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगे जाने लगे हैं। इसी बीच भारतीय सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक का वीडियो सरकार को सौंपकर जवाब दे दिया है। सेना ने सिर्फ आतंकी कैंपों पर हमले का वीडियो सरकार को सौंपा है। यह वीडियो 90 मिनट का बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें...#surgicalstrike पर पाक का झूठ बेनकाब, POK के निवासियों ने की हमले की पुष्टि

पीएमओ तय करेंगे वीडियो सार्वजनिक होगा या नहीं

सेना ने भारत सरकार को एलओसी क्रास करने का वीडियो नहीं दिया है। अब पीएमओ को निर्णय लेना है कि इसे सार्वजनिक किया जाएगा या नहीं।

यह भी पढ़ें...सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाने पर निरुपम से कांग्रेस खफा, केजरीवाल ने दी सफाई

भारत के सर्जिकल आॅपरेशन के प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या कहा

-भारत द्वारा किए गए सर्जिकल स्ट्राइक में पाक के लीपा में 3 से 4 आतंकी मारे गए और बाकी बचे आतंकी भाग गए।

-लश्कर की तीन मंजिला इमारत सर्जिकल स्ट्राइक में ध्वस्त हो गई।

-प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अथमकाम में नीलम नदी के पूर्वी किनारों से गोलीबारी और धमाकों की आवाजें सुनाई दे रही थी। -अथरकाम हॉस्पिटल में 3 से 4 शव देखे गए। कई शव को ट्रकों पर लाद कर ले जाया गया।



\

Next Story