TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

आज भारत रवाना होंगे चीन में फंसे 25 भारतीय चिकित्सक, मकाऊ के होटल में रोके गये थे

मुंबई के टूर ऑपरेटर के चीन के टूर ऑपरेटर को भुगतान करने में नाकाम होने के बाद उन्होंने भारतीय सैलानियों को वापस लौटने देने से मना कर दिया। चिकित्सकों ने दावा किया था कि होटल के अधिकारियों ने रविवार को उन्हें कमरा खाली करने को कहा और पूरा भुगतान न होने तक लॉबी में रहने को मजबूर किया।

zafar
Published on: 23 May 2017 5:02 AM IST
आज भारत रवाना होंगे चीन में फंसे 25 भारतीय चिकित्सक, मकाऊ के होटल में रोके गये थे
X

बीजिंग: भारतीय ट्रैवल एजेंट द्वारा चीनी ट्रैवल एजेंट को भुगतान न करने की वजह से चीन के शेनझेन शहर में एक होटल में फंसे 25 भारतीय चिकित्सक व उनके परिवार मंगलवार को स्वदेश रवाना होंगे।

जबरन रोका था

गुआंगझाऊ में भारतीय वाणिज्य दूतावास में एक भारतीय अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, "वे मकाऊ में हैं और मंगलवार को मुंबई के लिए रवाना होंगे।"

मकाऊ चीन का विशेष प्रशासित क्षेत्र है। सभी चिकित्सक मुंबई से हैं और अपने परिवार के साथ चीन घूमने गए थे।

खबरों के मुताबिक, मुंबई के टूर ऑपरेटर के चीन के टूर ऑपरेटर को भुगतान करने में नाकाम होने के बाद उन्होंने भारतीय सैलानियों को वापस लौटने देने से मना कर दिया।

चिकित्सकों ने दावा किया था कि होटल के अधिकारियों ने रविवार को उन्हें कमरा खाली करने को कहा और पूरा भुगतान न होने तक लॉबी में रहने को मजबूर किया।

--आईएएनएस

zafar

zafar

Next Story