×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

भारतीय रेल में दिव्यांगों के लिए खास सुविधा, 3AC कोच में मिलेगा लोअर बर्थ

भारतीय रेल में दिव्यांगों के लिए अब खास सुविधा होगी जिससे उन्हें सफर के दौरान किसी तरह की कोई परेशानी न हो। अब एक्सप्रेस और मेल ट्रेन के 3AC कोच में दिव्यांग लोगों के लिए लोवर बर्थ रिजर्वड होंगे।

priyankajoshi
Published on: 9 July 2017 5:44 PM IST
भारतीय रेल में दिव्यांगों के लिए खास सुविधा, 3AC कोच में मिलेगा लोअर बर्थ
X

नई दिल्ली : भारतीय रेल में दिव्यांगों के लिए अब खास सुविधा होगी जिससे उन्हें सफर के दौरान किसी तरह की कोई परेशानी न हो। अब एक्सप्रेस और मेल ट्रेन के 3AC कोच में दिव्यांग लोगों के लिए लोअर बर्थ रिजर्वड होंगे।

दरअसल रेल सफर के दौरान दिव्यांग यात्रियों के साथ सीट अलॉटमेंट को लेकर समस्याएं आती थीं। कई बार दिव्यांग को मिडिल या फिर अपर बर्थ अलॉट कर दिया जाता था, जिससे यात्री को सीट तक पहुंचने में परेशानी होती थीं।

आगे की स्लाइड्स में पढ़ें पूरी खबर...

रेल मंत्री से जताई मिलने की इच्छा

गौरतलब है कि, पिछले महीने ही नागपुर से दिल्ली की रेल यात्रा करने वाली पैरा-एथलीट सुवर्णा राज ने दावा किया था कि उन्हें अपर बर्थ अलॉट होने के कारण अपनी पूरी रात फर्श पर सोकर बितानी पड़ी, जिसके बाद सुवर्णा ने रेल मंत्री सुरेश प्रभु से मिलने की इच्छा जाहिर की थी।

ट्विटर पर किया जिक्र

सुवर्णा ने कहा कि वो रेल मंत्री से मिलकर रेल यात्रा के दौरान दिव्यांगों को आने वाली परेशानियों का जिक्र करना चाहती हैं। अंतरराष्ट्रीय पैरा ओलंपिक में मेडल विजेता सुवर्णा ने पूरी घटना का जिक्र ट्विटर पर किया था। इससे पहले रेलवे ने दिव्यांगों के लिए अलग से IRCTC के ऑनलाइन टिकिट बुकिंग सेवा में सीट की उपलब्धता की सुविधा दी थी। जिसमें दिव्यांगों को अब अपनी और सहयात्री की टिकिट बुकिंग ऑनलाइन करा पा रहे हैं।



\
priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story