TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

त्योहारों में भीड़ को कम करने के लिए 4,000 स्पेशल ट्रेनें चलाएगा रेलवे

By
Published on: 20 Sept 2017 9:58 AM IST
त्योहारों में भीड़ को कम करने के लिए 4,000 स्पेशल ट्रेनें चलाएगा रेलवे
X

नई दिल्ली: त्योहारों के दौरान अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए रेलवे 20 सितंबर से 30 अक्टूबर तक 4,000 विशेष रेलगाड़ियां चलाएगा। रेलवे के अधिकारियों ने रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा को यह जानकारी दी, जिन्होंने इसकी व्यवस्था की समीक्षा करने के लिए मंगलवार को बैठक की।

यह भी पढ़ें: रेलवे बोर्ड ने कम की ‘अपर’ और ‘मिडिल’ बर्थ वालों की दिक्कतें, जारी किया ये निर्देश

बैठक के दौरान सिन्हा को 20 सितंबर से 30 अक्टूबर के बीच 4,000 विशेष रेलगाड़ियां चलाने की योजना से अवगत कराया गया, जबकि पिछले साल 3,800 विशेष रेलगाड़ियां चलाई गई थी।

यह भी पढ़ें: रेलमंत्री के पद से मुक्त हुए सुरेश प्रभु, ट्वीट कर रेलवे के सहयोगियों का धन्यवाद

इस अवधि के दौरान रेलवे में पूर्वी राज्यों बिहार, पश्चिम बंगाल और ओडिशा की ओर जाने वाले लोगों की भीड़ बढ़ जाती है, क्योंकि लोग दशहरा, दिवाली और छठ का त्योहार मनाने घर जाते हैं।

यह भी पढ़ें: रेल हादसा: नागपुर-मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस के 6 डिब्बे पटरी से उतरे

एक रेलवे अधिकारी ने कहा कि इस स्पेशल ट्रिप के लिए 55 अतिरिक्त रैको की व्यवस्था की गई है।

अधिकारी ने कहा कि इस बीच, रेलवे ने 300 से अधिक ट्रेनों में 9,500 अतिरिक्त कोचों की व्यवस्था की है।

-आईएएनएस



\

Next Story