भारत, श्रीलंका ने द्विपक्षीय संबंधों की करी समीक्षा

sudhanshu
Published on: 20 Oct 2018 4:30 PM GMT
भारत, श्रीलंका ने द्विपक्षीय संबंधों की करी समीक्षा
X

नई दिल्ली: भारत और श्रीलंका ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके श्रीलंकाई समकक्ष रानिल विक्रमसिंघे की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता के दौरान द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "दोनों प्रधानमंत्रियों ने द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की और दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक रूप से घनिष्ठ और मैत्रीपूर्ण संबंधों को और घनिष्ठ बनाने के तरीकों पर चर्चा की।"

बयान में कहा गया है, "दोनों नेताओं ने क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर अपने विचार साझा किए।"

बयान के अनुसार, दोनों नेताओं ने हाल के दिनों में उच्चस्तरीय बैठकों के दौरान लिए गए कई निर्णयों के क्रियान्वयन की समीक्षा की।

मंत्रालय के बयान के अनुसार, "यह दौरा श्रीलंका सरकार के साथ उच्चस्तर पर हमारी सतत वचनबद्धता का हिस्सा है।"

भारत, श्रीलंका का प्रमुख सहायता साझेदार है और नई दिल्ली ने कोलंबो को कई ऋण प्रदान किए हैं।

इससे पहले दिन में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, गृहमंत्री राजनाथ सिंह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने विक्रमसिंघे से मुलाकात की थी।

--आईएएनएस

sudhanshu

sudhanshu

Next Story