×

PM मोदी, शिवराज पर जमकर बरसे AK, जानिए भाषण की 9 बड़ी बातें

Rishi
Published on: 15 July 2018 6:45 PM IST
PM मोदी, शिवराज पर जमकर बरसे AK, जानिए भाषण की 9 बड़ी बातें
X

इंदौर : मिनी मुंबई कहे जाने वाले इंदौर में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी से सवाल किया कि भारत को दुनिया का नंबर वन देश बनाना है तो क्या वह हिंदू-मुस्लिम की बात करने से बनेगा?

ये भी देखें : ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ पर पीएम मोदी को मिला इस ‘सुपरस्टार’ का साथ

ये भी देखें : JDU का तेजस्वी पर तंज, कहा- पिता से सीखें ‘भ्रष्टाचार’, बंद करें चूहा-बिल्ली का खेल

जानिए और क्या कहा केजरीवाल ने

  1. मैं पीएम से उम्र और पद में बहुत छोटा हूं, मगर फिर भी पूछना चाहता हूं कि क्या भारत देश दुनिया का नंबर वन देश हिंदू-मुस्लिम की बात करने से बनेगा? यह मेरे दिल का दर्द है जो आज आपके सामने जाहिर कर रहा हूं।
  2. दुनिया में तकनीक और विकास की बात हो रही है और हमारे प्रधानमंत्री हिंदू-मुस्लिम की बात करते हैं। इसका आशय है कि बीते चार साल में केंद्र सरकार ने जीरो काम किया है।
  3. दुनिया में विकास, 5जी की बात हो रही है और हमारे देश के प्रधानमंत्री कांग्रेस को मुसलमान और भाजपा को हिंदू की पार्टी बता रहे हैं, इससे साफ है कि चार साल में उन्होंने कुछ नहीं किया है। हमारे देश में तो 3जी भी ठीक से काम नहीं कर रहा।
  4. भाजपा कहती है कि वो हिंदुओं की पार्टी है। तो कम से कम हमारे हिंदुओं के बच्चों की ही नौकरी लगवा दो! हिंदुओं के बच्चों को ही अच्छी शिक्षा दिलवा दो! किसी के लिए कुछ तो करो।
  5. इस धरती पर सभी इंसान बराबर हैं, चाहे वो किसी धर्म या जाति के हों। हमें ऐसा भारत बनाना है जहां सभी धर्म और जाति के लोगों में भाईचारा और मोहब्बत हो, न कि नफरत और बैर हो।
  6. देश को दुनिया में नंबर एक देश बनाना है तो सबसे पहले हर बच्चे को शिक्षा देनी होगी। इस देश में दुनिया के सबसे ज्यादा प्रतिभावान बच्चे पैदा होते हैं। जो दुनिया के कई देशों में काम कर रहे हैं।
  7. दिल्ली में साढ़े तीन साल में हाल यह हो गया है कि वहां के लोग अपने बच्चों को निजी स्कूलों से निकालकर सरकारी स्कूलों में भर्ती करा रहे हैं। ऐसी ही शिक्षा व्यवस्था मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्यों में करनी होगी, शिवराज को करने नहीं आता तो हमें बताएं, हमारे शिक्षामंत्री मनीष सिसौदिया उन्हें सिखा देंगे।
  8. जब दूसरे राज्य का मुख्यमंत्री आए और बिजली चली जाए तो मैं इस राज्य की जनता का हाल समझ सकता हूं।
  9. यहां बिजली की जो हालत है, यही हाल साढ़े तीन साल पहले दिल्ली का था, वहां स्थिति बदल गई है। यहां 15 साल से शिवराज सिंह चौहान की सरकार है। दिल्ली में साढ़े तीन साल पहले इन्वर्टर वालों, जनरेटर वालों की खूब चांदी थी, मगर आज हालत यह है कि इन्वर्टर की सारी दुकानें बंद हो गई हैं। इतना ही नहीं, लोग जनरेटर खरीदना भी भूल गए हैं।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story