×

भविष्यवाणी : जीएसटी से 8-9 सालों में जीडीपी में 280 अरब डॉलर का योगदान करेगा उद्योग

Rishi
Published on: 5 July 2017 10:00 PM IST
भविष्यवाणी : जीएसटी से 8-9 सालों में जीडीपी में 280 अरब डॉलर का योगदान करेगा उद्योग
X

नई दिल्ली : जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) लागू होने के बाद अगले 8-9 सालों में उद्योग का जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) में 280 अरब डॉलर का योगदान करने का अनुमान है।

इसका प्रमुख कारण जीएसटी लागू होने से व्यापार में आसानी है। एक अध्ययन में बुधवार को यह जानकारी दी गई। यह अध्ययन एसोचैम-अश्विन पारेख एडवाइजरी सर्विसिस ने किया है। यह एक वैश्विक प्रबंधन सलाहकार कंपनी है, जिसका कारोबार भारत और ब्रिटेन में है।

अध्ययन में कहा गया है, "हमारा मानना है कि जीएसटी एक संरचनात्मक सुधार है, जो भारत में जीडीपी की रफ्तार को बढ़ाएगा, हालांकि अल्प अवधि में इसे लागू करने की चुनौतियां हैं। इससे करों का बोझ घटेगा, कारोबार को इनपुट क्रेडिट हासिल होगा, लॉजिस्टिक में बचत होगी और असंगठित क्षेत्र का कारोबार संगठित क्षेत्र को हासिल होगा।"

एसोचैम के महासचिव डी. एस. रावत ने कहा, "जीएसटी के सबसे अधिक सकारात्मक प्रभाव ऑक्ट्राय कर का हटना है, जो विभिन्न राज्यों की सीमा पर वसूला जाता था। लंबे समय से इसके हटाने की मांग की जा रही थी।"

अध्ययन में कहा गया, "लंबे समय में जीएसटी से छोटी कंपनियों और बड़ी कंपनियों दोनों को फायदा होगा और भारतीय कंपनियां चीन, फिलीपींस और बांग्लादेश की कंपनियों से होड़ कर पाएंगी।"



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story