TRENDING TAGS :
1 सितंबर: महंगा पड़ेगा नई बाइक और कार खरीदना, जानिए क्या है ये पूरा मामला
नई दिल्ली: देश में इस साल 1 सितंबर से कोई भी नया टू-व्हीलर और 4 व्हीलर खरीदना महंगा हो जायेगा। दरअसल अब बाइक/स्कूटर के लिए 5 साल का इंश्योरेंस और कार के लिए 3 साल का इंश्योरेंस लेना अनिवार्य हो जायेगा। ऐसे में लॉन्ग टर्म प्रीमियम पेमेंट्स की वजह से नई गाड़ी की कीमत बढ़ जायेगी और आपकी जेब पर इसका असर पड़ेगा। तो आइये जानते हैं क्या है ये पूरा मामला...
ये है पूरा मामला
1 सितम्बर से अब बाइक/स्कूटर के लिए 5 साल का इंश्योरेंस और कार के लिए 3 साल का इंश्योरेंस लेना अनिवार्य हो जायेगा। जहां एक तरफ लॉन्ग टर्म प्रीमियम पेमेंट्स की वजह से इंश्योरेंस ज्यादा देना पड़ेगा वही हर साल इंश्योरेंस रिन्यू कराने का झंझट भी कम हो जायेगा। आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने इस साल 20 जुलाई को आदेश दिया था कि नए टू-व्हीलर के लिए 5 साल और नई कार के लिए थर्ड-पार्टी इंश्योरेंस कवर 3 साल का कवर लेना अनिवार्य होगा। गौरतलब है कि बहुत से लोग इंश्योरेंस खत्म होने के बाद रिन्यू नहीं करा रहे थे। ऐसे में कोर्ट ने सभी इंश्योरेंस कंपनियों को लॉन्ग टर्म थर्ड-पार्टी इंश्योरेंस कवर ऑफर करने का आदेश दिया था।
कितना महंगा होगा इंसोरेंस
1 सितम्बर 2018 से 1000cc से कम इंजन वाली कार्स पर 5286 रुपये देने होंगे, जबकि 1000cc से ऊपर लेकिन 1500cc से कम इंजन वाली कार्स पर 9,534 रुपये देने होंगे। इसके अलावा 1500cc से ऊपर इंजन वाली कार्स पर 24,305 रुपये देने होगें।
बात टू-व्हीलर्स की करें तो 75cc इंजन वाले टू-व्हीलर पर 1,045 रुपये इंश्योरेंस के रूप में देने होंगे जबकि 75cc से 150cc इंजन वाले टू-व्हीलर पर 3,285 रुपये देने होंगे, इसके अलावा 150cc से 350cc इंजन वाले टू-व्हीलर्स पर 5453 रुपये देने होंगे जबकि 350cc से ज्यादा क्षमता वाले टू-व्हीलर्स पर 13,034 रुपये देने होंगे।
ये भी पढ़ें...Asian Games 2018 : अर्पिंदर ने भारत को दिलाया 10वां गोल्ड
50 फ़ीसद गाड़ियों के नहीं है थर्ड पार्टी इंशोरेंस
वैसे हर गाड़ी के लिए थर्ड पार्टी इंश्योारेंस बेहद जरूरी होता है लेकिन देश में 50 फीसद ज्यादा गाड़ियां ऐसी भी हैं जिनका एक बार के बाद थर्ड पार्टी इंश्योारेंस रिन्यूे कराया ही नहीं। वैसे हम सभी जानते हैं कि नए वाहन के साथ 1 साल का इंश्योकरेंस दिया जाता है।
पुराने वाहनों की वैल्यू लगातार कम होती है
यह बात तो सभी जानते हैं कि पुराने वाहनों की वैल्यू हर साल कम हो जाती है जिसकी वजह से कई लोग सालाना इंश्योरेंस रीन्यू कराते ही नही हैं, इतना ही नहीं काफी लोग ऐसे भी हैं जो ऐसी पॉलिसी खरीदते थे, जो सभी तरह के रिस्क को कवर हे नहीं करती थी।
देश में हर रोज होते है एक्सीडेंट
सरकार ने 'रोड एक्सीडेंट्स इन इंडिया 2015' के नाम से एक रिपोर्ट जारी करते हुए बताया कि देश में रोज 1,374 ऐक्सिडेंट्स होते हैं, जिनमें 400 लोगों की जान चली जाती है।
बजाज ऑटो ने दिए ये ऑफ़र
बजाज ऑटो की तरफ से मौजूदा हैट-ट्रिक ऑफर के तहत 31 अगस्त तक नई प्लेटिना, डिस्कवर, पल्सर 150, पल्सर NS160 और V रेंज की बाइक खरीदने पर 1 साल का इंश्योरेंस फ्री दिया जायेगा, यह सभी बाइक्स पर उपलब्धम नहीं होगा। वहीं अगर 2 साल फ्री सर्विस और 5 साल की वारंटी की बात करें तो यह बजाज की सभी बाइक्स पर दी जा रही है। याद रहे हैट-ट्रिक ऑफर 31 अगस्त रात 11 बजे बंद हो जायेगा। 1 सितम्बर से प्लेटिना पर 4800 रुपये और पल्सर NS160 पर 8000 रुपये इंश्योरेंस के रूप में देने होंगे।
ये भी पढ़ें...सिंधु जल समझौते पर आज होगी भारत-पाक में बात, ये है विवाद ?