TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

खुलासा! भारत में फोन करने है डरता दाऊद इब्राहिम, पाक में कर रहा ऐश

Gagan D Mishra
Published on: 23 Sept 2017 12:26 AM IST
खुलासा! भारत में फोन करने है डरता दाऊद इब्राहिम, पाक में कर रहा ऐश
X

ठाणे : पुलिस हिरासत में पूछताछ के दौरान इकबाल इब्राहिम कास्कर ने स्पष्ट रूप से कहा कि उसका भाई व भगोड़ा माफिया डान दाऊद इब्राहिम कास्कर पाकिस्तान में मजे में है और उसकी सेहत अच्छी है। देश में दाऊद के बहुत बीमार होने की खबरों के बीच इकबाल ने पूछताछ कर रहे अधिकारियों से कहा कि उसका भाई वास्तव में बेहद सेहतमंद व तंदुरुस्त है और कड़ी सुरक्षा के बीच कराची, लाहौर व रावलपिंडी में जाता रहता है।

यह भी पढ़ें...एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप की धमाकेदार इंट्री, दाउद के भाई को दबोचा

इकबाल को मंगलवार तड़के ठाणे के एंटी एक्सटॉरसन सेल ने पूर्व मुठभेड़ विशेषज्ञ प्रदीप शर्मा की अगुवाई में गिरफ्तार किया था। प्रदीप शर्मा ने इकबाल को सोमवार देर रात उसके दक्षिण मुंबई स्थित घर से हिरासत में लिया था।

इकबाल ने पूछताछकर्ताओं से कहा कि दाऊद के अलावा उसका भाई अनीस इब्राहिम कास्कर व एक करीबी सहयोगी छोटा शकील भी कराची के एक पॉश इलाके में रहते हैं।

गौरतलब है कि यह खुलासा ऐसे समय में हुआ है, जब संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारतीय राजनयिक ईनम गंभीर ने आतंकवाद का समर्थन करने के लिए पाकिस्तान को टेररिस्तान कहा है।

एक अन्य खुलासे में इकबाल ने कहा कि दाऊद की पत्नी मेहजबिन शेख अपने पिता सलीम कश्मीरी से मिलने 2016 में मुंबई आई थी।

यह साफ नहीं हुआ है कि वह कैसे भारत में दाखिल हुई या उसने किस पहचान के तहत भारत की यात्रा की व कई एजेंसियों की गिरफ्त में आए बिना वह कैसे वापस लौट गई।

शर्मा ने मीडिया के लोगों से कहा कि इकबाल द्वारा दिए बयान से निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले स्वतंत्र तौर पर इसकी पुष्टि की जाएगी। इसमें यह भी जांच की जाएगी कि क्या उसके नाम पर फिरौती का गिरोह चलाया जा रहा है।

इकबाल ने दावा किया कि दाऊद बीते कुछ सालों से कई एजेंसियों द्वारा अपने कॉल को टेप किए जाने के डर से बात नहीं करता है, लेकिन अनीस अक्सर अपने परिवार से ईद जैसे त्योहारों पर बात करता रहता है।

यह भी पढ़ें...राज ठाकरे का दावा- दाऊद भारत आने के लिए कर रहा है केंद्र सरकार से बात

पूछताछ के दौरान इकबाल ने दाऊद के कराची के चार आवासीय पते की जानकारी और परिवार के बारे में सूचनाएं दी।

--आईएएनएस



\
Gagan D Mishra

Gagan D Mishra

Next Story