×

#Budget2017: यहां जानें बजट के बाद क्या हुआ सस्ता, क्या हुआ महंगा

केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बुधवार (1 फरवरी) को संसद में वित्त वर्ष 2017-18 का आम बजट पेश किया। आज बजट पेश करते हए वित्त मंत्री ने कई अहम ऐलान किेए हैं। सरकार ने आम आदमी के लिए इनकम टैक्स में राहत देते हुए 3 लाख रुपए तक की इनकम को टैक्स फ्री कर दिया है। आईए जानते हैं बजट के बाद कौन सी चीजें सस्ती हुई और कौन सी महंगी।

tiwarishalini
Published on: 1 Feb 2017 5:01 PM IST
#Budget2017: यहां जानें बजट के बाद क्या हुआ सस्ता, क्या हुआ महंगा
X

#Budget2017: यहां जानें बजट के बाद क्या हुआ सस्ता, क्या हुआ महंगा

नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बुधवार (1 फरवरी) को संसद में वित्त वर्ष 2017-18 का आम बजट पेश किया। आज बजट पेश करते हए वित्त मंत्री ने कई अहम ऐलान किेए हैं। सरकार ने आम आदमी के लिए इनकम टैक्स में राहत देते हुए 3 लाख रुपए तक की इनकम को टैक्स फ्री कर दिया है। आईए जानते हैं बजट के बाद कौन सी चीजें सस्ती हुई और कौन सी महंगी।

यह भी पढ़ें ... #Budget2017: राहुल बोले- ये है शेरो-शायरी वाला बजट, तो लालू ने मोदी को बताया ‘इंडियन ट्रंप’

क्या हुआ सस्ता ?

-आईआरसीटीसी से रेल टिकट

-घरेलू फिल्टर आरओ में प्रयोग में आने वाली मेंमब्रेन शीट

-बायोगैस अथवा बायोमिथेन के उत्पादन संयंत्र में आवश्यक सभी उत्पाद

-डिजिटल ट्रांसफर के लिए पीएसओ, फिंगर प्रिंट रीडर, स्कैनर, आइरिस स्कैनर और इनके निर्माण के लिए आवश्यक कलपुर्जे

-सीएनजी

-सोलर ऊर्जा उपकरण

-लेदर का सामान

-सोलर पैनल

-प्राकृतिक गैस

-निकेल (मेटल)

-बायोगैस

-नायलॉन

-पवन चक्की

-एचआईवी की दवा

-जीवन रक्षक दवाएं

-माचिस

-नमक

-देश में बने हीरे और दूसरे महंगे पत्थरों से जड़ित आभूषण

अगली स्लाइड में जानिए क्या हुआ मंहगा ...

#Budget2017: यहां जानें बजट के बाद क्या हुआ सस्ता, क्या हुआ महंगा

क्या हुआ मंहगा ?

-विदेशी गाड़ि‍यां

-सिगरेट, बीड़ी

-सिगार

-पान मसाला

-कच्‍चा तंबाकू

-मोबाइल

-ऐल्युमिनियम उत्पाद

-एलईडी बल्‍ब

-हार्डवेयर

-स्टील का सामान

-ड्राय फ्रूट्स

-चांदी के गहने, सिक्के

-सिल्वर फॉयल

-विदेशी साइकिल

-रेस्टोरेंट में खाना

-फोन बिल

-मोटर बाइक

-फ्रिज

tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story