×

पत्थरबाज तनवीर की मौत! कश्मीर में सेना के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

Rishi
Published on: 21 July 2017 5:26 PM IST
पत्थरबाज तनवीर की मौत! कश्मीर में सेना के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
X

श्रीनगर : जम्मू एवं कश्मीर पुलिस ने शुक्रवार को बडगाम जिले में एक युवक की मौत के सिलसिले में राष्ट्रीय राइफल्स की एक आतंकवाद रोधी इकाई के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

बडगाम जिले के बीरवाह कस्बे में 53 राष्ट्रीय राइफल्स के गश्ती दल पर पथराव करने वाली एक भीड़ ने हमला कर दिया था, और इसी दौरान तनवीर अहमद पाला को गोली लग गई थी। उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

ये भी देखें:Closing Bell: सेंसेक्स 124 अंक तेजी के साथ 32,029 पर बंद

इस घटना में एक और युवक घायल हो गया था, लेकिन चिकित्सकों ने उसकी हालत स्थिर बताई है।

मध्य बडगाम जिले की पुलिस ने कहा कि तनवीर की मौत के संबंध में सेना की इकाई के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

पुलिस ने बताया कि यह इकाई गश्ती के बाद शिविर के लिए लौट रही थी, तभी बीरवाहा के पास कुछ शरारती तत्वों ने उन पर पत्थरबाजी शुरू कर दी।

पुलिस के अनुसार, इनमें से कुछ तत्वों ने जवानों पर पटाखे फेंके, और विस्फोटों के कारण जवानों ने इसे ग्रेनेड हमला समझा और जवाबी कार्रवाई कर दी।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story