×

जाधव की मां और पत्नी ने सुषमा से बताई आपबीती, भड़का भारत

Rishi
Published on: 26 Dec 2017 2:56 PM IST
जाधव की मां और पत्नी ने सुषमा से बताई आपबीती, भड़का भारत
X

नई दिल्ली : इस्लामाबाद में अपने बेटे व पूर्व नौसेना अधिकारी कुलभूषण जाधव से मिलने के एक दिन बाद उनकी मां और पत्नी ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की। जाधव कथित जासूसी के मामले में पाकिस्तान में जेल में हैं और उन्हें वहां की एक अदालत ने फांसी की सजा सुनाई हुई है।

इस मुलाकात के दौरान विदेश सचिव एस. जयशंकर और विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार, जाधव की मां अवंती और पत्नी चेतानकुल के साथ थे।

पाकिस्तान में जाधव के परिवार के साथ बदसलूकी

भारतीय विदेश मंत्रालय के स्पोक्स पर्सन रवीश कुमार ने कहा कि कुलभूषण जाधव के परिजनों को पाकिस्तानी शासन द्वारा प्रताड़ित किया गया। जाधव की पत्नी से उनका मंगल सूत्र तक उतारने को कहा गया। उन्होंने कहा कि कहा कि दोनों महिलाओं को मंगलसूत्र, चूड़ियां, और बिदी तक उतारनी पड़ी और उन्हें मराठी भाषा में बात नहीं करने दिया गया।जाधव की पत्नी चेतनकुल के जूते वापस नहीं किए गए और इस्लामाबाद में विदेश विभाग के कार्यालय के बाहर कुछ पाकिस्तानी मीडियाकर्मियों ने दोनों महिलाओं को ताने मारे।

रवीश ने कहा कि पाकिस्तान ने जिस प्रकार जाधव और उनके परिवार के बीच मुलाकात करायी, वह इस्लामाबाद द्वारा हमारी परस्पर समझ के सिद्धांतों का उल्लंघन है।

उन्होंने कहा जो फीडबैक मिला है, उसके मुताबिक जाधव बहुत ज्यादा तनाव में थे और दबाव के वातावरण में बात कर रहे थे। जाधव जैसे दिख रहे थे, उससे उनके स्वास्थ्य को लेकर भी सवाल उठते हैं।

ये भी देखें : जाधव को ‘फिट देखकर’ दोस्तों, पड़ोसियों को मिली राहत

पाकिस्तान सरकार द्वारा मुहम्मद अली जिन्ना की जयंती पर एक 'मानवतावादी व्यवहार' के रूप में वर्णित मुलाकात में सोमवार को इस्लामाबाद में स्थित पाकिस्तान के विदेश कार्यालय में जाधव 22 महीने के अंतराल के बाद अपनी मां और पत्नी के सामने आए।

कड़ी सुरक्षा वाली इमारत में जाधव और उनकी मां व पत्नी के बीच एक शीशा था। उन्होंने इंटरकॉम से बात की थी।ओमान के रास्ते सोमवार रात को भारत लौटने से पहले जाधव के परिवार को भारतीय उच्चायोग में ले जाया गया था।

पाकिस्तान ने कहा है कि इस मुलाकात का मतलब यह नहीं है कि जाधव के संबंध में पाकिस्तान के रुख में कोई बदलाव आएगा।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story