×

जगनमोहन रेड्डी पर हमला, एक व्यक्ति हिरासत में

Aditya Mishra
Published on: 25 Oct 2018 1:49 PM IST
जगनमोहन रेड्डी पर हमला, एक व्यक्ति हिरासत में
X

विशापट्टनम : वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के नेता जगमोहन रेड्डी पर जानलेवा हमला हुआ है। बताया जा रहा है कि ये हमला उस वक्त हुआ जब जगनमोहन रेड्डी विशाखापट्टनम के वाइजैग एयरपोर्ट पर मौजूद थे। तभी वहां की कैंटीन में एक अज्ञात शख्स से सेल्फी को लेकर उनका विवाद हो गया।

दोनों के बीच बहस इस हद तक बढ़ गई कि उस शख्स ने उन पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे उनके बांह में जख्म के निशान बन गये। उन्हें फौरन इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।

अस्पताल पहुंचते ही डाक्टरों उनका इलाज शुरू कर दिया। इस समय उनकी हालात खतरे में बाहर बताई जा रही है। पुलिस इस व्यक्ति को लेकर हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इस घटना से एयरपोर्ट पर वीवीआईपी लोगों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं।

ये भी पढ़ें...कांग्रेस अध्यक्ष जगन रेड्डी पर आंध्र के CM का वार, बोले-हमारे यहां भी एक बाबा है



Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story