×

कश्मीर में जैश- ए- मोहम्मद के 3 सदस्य गिरफ्तार,दावा एक मॉड्यूल का पर्दाफाश

suman
Published on: 17 July 2018 7:28 AM IST
कश्मीर में जैश- ए- मोहम्मद के 3 सदस्य गिरफ्तार,दावा एक मॉड्यूल का पर्दाफाश
X

जयपुर:जम्मू - कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर क्षेत्र में पुलिस ने आतंकवादी संगठन जैश- ए- मोहम्मद के एक मॉड्यूल का भंडाफोड़ कर के उसके तीन सदस्यों को गिरफ्तार करने का आज दावा किया।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया, “हरितार और यारबुग राफियाबाद इलाके में में जांच के दौरान इस आतंकी संगठन के तीन सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार करके पुलिस ने जेईएम के इस मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया।” उन्होंने बताया कि एक विश्वसनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम हरितार क्षेत्र में जांच चौकी पर बनाई गई।

प्रवक्ता ने बताया, “जांच के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया गया और प्रारंभिक जांच के दौरान उसने अपनी पहचान बिलाल अहमद कालू के तौर पर बताई। वह जेईएम का सक्रिय सदस्य है। उसके पास से दो ग्रेनेड , जेईएम का एक मैट्रिक्स शीट जब्त हुआ।' उन्होंने बताया कि राफियाबाद के यारबुग में जांच के दौरान सुरक्षा बलों की सहायता से पुलिस ने जेईएम संगठन के दो सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया। उनकी पहचान आसिफ शेख और अब्दुल मजीद मीर के रूप में हुई है।

suman

suman

Next Story