TRENDING TAGS :
FM बोले : सरकार जनवरी-दिसंबर वित्त वर्ष पर कर रही विचार
नई दिल्ली : केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने शुक्रवार को कहा कि सरकार वित्त वर्ष को बदलकर जनवरी-दिसंबर करने का विचार कर रही है, ताकि यह कैलेंडर वर्ष के साथ मेल खाए। जेटली ने यहां लोकसभा में एक लिखित जवाब में कहा, "वित्त वर्ष में बदलाव के मुद्दे पर सरकार विचार कर रही है।"
ये भी देखें:केंद्र सरकार पर त्रिपुरा के जनजातीय निकाय को धन जारी न करने का आरोप
वित्तमंत्री ने कहा कि इस पर सरकार द्वारा गठित एक समिति ने हाल ही में विचार किया था। इस समिति के अध्यक्ष पूर्व आर्थिक सलाहकार शंकर आचार्य हैं। इस समिति की रिपोर्ट मिल गई है।
ये भी देखें:70 वर्षो में राजनीतिक फंडिंग ‘अदृश्य धन’ से होती रही है : जेटली
जेटली ने इस पर किसी प्रकार की टिप्पणी से इनकार कर दिया कि क्या सरकार अगले साल से वित्त वर्ष जनवरी-दिसंबर लागू करने के लिए आम बजट को नवंबर-दिसंबर में प्रस्तुत करेगी।