×

चीन को जेटली का करारा जवाब, कहा- 1962 और 2017 के भारत में काफी फर्क है

aman
By aman
Published on: 30 Jun 2017 4:02 PM IST
चीन को जेटली का करारा जवाब, कहा- 1962 और 2017 के भारत में काफी फर्क है
X

नई दिल्ली: चीन को करारा जवाब देते हुए रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने शुक्रवार (30 जून) को कहा, कि 'सन 1962 और साल 2017 के भारत में काफी फर्क है।' जेटली ने चीन को यह जवाब उसके एक दिन पहले दिए बयान पर दिया है जिसमें चीन ने कहा था, कि 'भारत को 1962 की हार से सबक लेना चाहिए।'

पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के प्रवक्ता की कथित टिप्पणी की प्रतिक्रिया में इंडिया टुडे के मिडनाइट कॉन्क्लेव में जेटली ने कहा, 'अगर वे हमें याद दिलाने का प्रयास कर रहे हैं, तो मैं स्पष्ट कर दूं कि सन 1962 में भारत के जो हालात थे और 2017 में जो हालात हैं, उसमें काफी अंतर है।'

ये कहा था चीन ने

चीन ने गुरुवार को भारत को धमकाते हुए कहा था कि अगर उसने 'चीनी क्षेत्र' से अपने सैनिकों को वापस नहीं बुलाया, तो सीमा पर मौजूदा तनाव में और वृद्धि होगी। साथ ही उसने नई दिल्ली से कहा था कि वह 'युद्ध की तरफ नहीं बढ़े।' जेटली ने कहा, कि 'भूटान सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि चीन, भूटान की जमीन पर दावा करने का प्रयास कर रहा है और यह पूरी तरह गलत है।'

आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर ...

हालात बिल्कुल स्पष्ट हैं

जेटली ने कहा, 'भूटान सरकार के बयान के बाद मुझे लगता है कि हालात बिल्कुल स्पष्ट हैं। यह भूटान की धरती है, जो भारतीय सीमा के निकट है और भूटान तथा भारत के बीच सुरक्षा प्रदान करने को लेकर एक व्यवस्था है।' उन्होंने कहा, 'भूटान ने खुद स्पष्ट किया है..चीन मौजूदा यथास्थिति में बदलाव का प्रयास कर रहा है। इसके बाद मुझे लगता है कि मुद्दा बिल्कुल स्पष्ट है।'

अरुण जेटली की टिप्पणी भारत को पूर्वोत्तर राज्यों से जोड़ने वाले सिलिगुड़ी गलियारे के निकट डोकला इलाके में भारतीय तथा चीनी सैनिकों के बीच गतिरोध के बीच आई है।

आईएएनएस

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story