×

जम्मू-कश्मीर: मुठभेड़ में जवान शहीद, 2 आतंकवादी ढेर

Manali Rastogi
Published on: 26 Oct 2018 9:07 AM IST
जम्मू-कश्मीर: मुठभेड़ में जवान शहीद, 2 आतंकवादी ढेर
X

श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर के बारामूला जिले में शुक्रवार को मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया, जबकि दो आतंकवादी मारे गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

शहीद जवान की पहचान बृजेश कुमार के रूप में हुई है। वह सोपोर के पाज्लपोरा गांव में मुठभेड़ शुरू होने के बाद कुछ मिनटों में ही घायल हो गए थे और श्रीनगर के सेना अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें: पीएचडी व अन्य प्रोग्रोमों में प्रवेश के लिए इन यूनिवर्सिटीज में हो रहें है एडमिशन

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि दोनों आतंकवादियों का शव बरामद किया जाना और उनकी शिनाख्त करना अभी बाकी है। सुरक्षाबलों द्वारा गांव की घेराबंदी कर लेने और आतंकवादियों द्वारा फायरिंग के बाद मुठभेड़ शुरू होने के बाद कुमार घायल हो गए थे।

यह भी पढ़ें: CBI डायरेक्टर आलोक वर्मा की याचिका पर आज सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने पर राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर), स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप ऑफ पुलिस (एसओजी) और केंद्रीय रिजर्व पुलिसबल (सीआरपीएफ) ने संयुक्त रूप से ऑपरेशन शुरू किया था। प्रशासन ने सोपोर में सभी स्कूल और कॉलेज दिनभर के लिए बंद रखने के आदेश दिए हैं।

यह भी पढ़ें: SC के आदेश के बाद भी सिम के लिए तेजी से आधार का इस्तेमाल कर रहीं टेलिकॉम कंपनियां

--आईएएनएस

Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story