TRENDING TAGS :
breaking: पाकिस्तानी गोलीबारी में बीएसएफ के 2 जवान शहीद 6 घायल, मुठभेड़ जारी
श्रीनगर: जम्मू जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर रविवार को पाकिस्तानी गोलीबाली व गोलाबारी में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दो जवान शहीद हो गए जबकि छह नागरिक घायल हो गए। पुलिस ने कहा कि सीमा के परगवाल उपसेक्टर में पाकिस्तान द्वारा संघर्षविराम उल्लंघन में सहायक सबइंस्पेक्टर एस.एन.यादव और कॉन्सटेबल वी.के पांडे शहीद हो गए।
सूत्रों के अनुसार, "इस दौरान घायल हुए पांच नागरिकों और एक बीएसएफ जवान को जम्मू के गवर्मेट मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।" पाकिस्तान रेंजर्स ने 30 गांवों और 10 बीएसएफ सीमा चौकियों को निशाना बनाया और सीमा पार से दागे गए गोले परगवाल बाजार में भी गिरे। उन्होंने कहा, "परगवाल और कनाचक सेक्टरों में दोनों ओर से भारी गोलीबारी जारी है।" सीमावर्ती गांव में रहने वाले लोगों को स्थिति सामान्य होने तक घरों के भीतर ही रहने की सलाह दी गई है। संघर्षविराम तड़के 3.30 बजे शुरू हुआ। इस संघर्षविराम से कुछ ही दिन पहले दोनों देशों के बीच संपूर्ण संघर्षविराम लागू करने पर सहमति बनी थी।
बीएफएस दे रही माकूल जवाब
संघर्षविराम समझौते को 'पूरी तरह लागू करने' के निर्णय के कुछ ही दिनों बाद पाकिस्तानी रेंजर्स ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक बार फिर गोलीबारी की। जिसमें दो बीएसएफ जवान शहीद हो गए। इस गोलीबारी में कम से कम 40 गांव प्रभावित हुए हैं, जहां चार लोगों के घायल होने की भी खबर है।
‘अल्लाह-हू-अकबर तहरीक’ के जरिये PAK में चुनाव लड़ेगा हाफिज सईद
इस गोलीबारी का बीएसएफ भी माकूल जवाब दे रही है। एलओसी पर पिछले कुछ महीनों में संघर्ष विराम उल्लंघन की घटनाओं में वृद्धि दर्ज की गई है। पाकिस्तानी सेना द्वारा संघर्षविराम उल्लंघन किए जाने की इस साल अब तक कुल 908 घटनाएं दर्ज की गई हैं।
आतंकियों ने किया ग्रेनेड हमला
श्रीनगर के फतेहकदल में आतंकियों ने सुरक्षा कर्मियों के काफिले पर ग्रेनेड हमला किया। इसमें सीआरपीएफ के चार जवान घायल हुए। सीरीज ग्रेनेड हमले में दो आम लोग भी घायल हुए है, जिसमें एक महिला भी शमिल है। पुलिस के अनुसार कुल 6 ग्रेनेड हमले हुए हैं लेकिन विस्फोट से कोई कैजुअलिटी नहीं हुई है। स्थानीय अधिकारी बताते हैं कि कश्मीर घाटी में आतंकवादियों के हमले बढ़ रहे हैं।
एसपीओ हुआ शहीद
जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में पिछले महीने एक आतंकी हमले में घायल राज्य पुलिस के एक विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) ने यहां एक अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस के अनुसार, अकीब अहमद वागय पुलवामा के पुछल में 29 मई को हुए एक आतंकी हमले में घायल हो गया था, जिसने श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर चिकित्सा विज्ञान संस्थान (एसकेआईएमएस) में दम तोड़ दिया।