TRENDING TAGS :
J&K: शोपियों में मुठभेड़ के दौरान एक आतंकी ढेर, एक गिरफ्तार
जम्मू के शोपियों में मुठभेड़ के दौरान क आतंकी को हथियार के साथ अरेस्ट किया गया है। उसका साथी शनिवार 9 सितंबर को मारा गया था। बता दें कि आज अनंतनाग में सिक्युरिटी फोर्सेज के साथ राजनाथ सिंह की बैठक है। जहां से एक किमी की दूरी पर ही कल
श्रीनगर: जम्मू के शोपियों में मुठभेड़ के दौरान एक आतंकी को हथियार के साथ अरेस्ट किया गया है। उसका साथी शनिवार 9 सितंबर को मारा गया था। बता दें कि आज अनंतनाग में सिक्युरिटी फोर्सेज के साथ राजनाथ सिंह की बैठक है। जहां से एक किमी की दूरी पर ही कल आतंकियों ने हमला बोला था।
ये भी पढ़ें... राजनाथ के दौरे के बीच घाटी में आतंकी हमला, जवान शहीद
आतंकियों ने शनिवार को कश्मीर में दो जगह हमला किया था। पहला अनंतनाग में हुआ। जहां आतंकियों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी। इस हमले में एक पुलिस कॉन्स्टेबल इम्तियाज अहमद शहीद हो गए और एक जवान घायल है।
यहां हुआ दूसरा हमला
- आतंकियों ने दूसरा निशाना शोपियां में आर्मी व्हीकल पर किया गया।
- शोपियां के इमाम साहब एरिया में आतंकियों ने अार्मी की गाड़ी पर हमला किया।
- इस मुठभेड़ में एक 19 साल की लड़की घायल हो गई।
ये भी पढ़ें ... राजनाथ ने महबूबा से की मुलाकात, तो यासीन मलिक हुए गिरफ्तार
चला था सर्च ऑपरेशन:
- शनिवार को अनंतनाग में हुए हमले के बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया था।
4 दिन के कश्मीर दौरे पर हैं राजनाथ
- राजनाथ सिंह 4 दिन के कश्मीर दौरे पर हैं। इस दौरान शनिवार 9 सितंबर को उन्होंने जम्मू-कश्मीर की सीएम महबूबा मुफ्ती से मुलाकत की।
- आज राजनाथ अनंतनाग में सिक्युरिटी फोर्सेज के साथ मीटिंग करेंगे।
- इसके बाद वो जम्मू और राजौरी जाएंगे। जहां वो होम मिनिस्टर सिविल सोसाइटी के मेंबर्स, पॉलिटिकल, सोशल, बिजनेस आउटफिट्स के लीडर्स से भी मिलेंगे।