TRENDING TAGS :
जम्मू में CRPF पर आतंकियों का हमला, 4 शहीद, 3 आतंकी ढेर
आतंकवादियों ने जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में केंद्रीय रिजर्व बल (सीआरपीएफ) के एक शिविर पर शनिवार देर रात को हमला कर दिया, जिसमें तीन जवान घायल हो गए।
श्रीनगर: आतंकवादियों ने जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में केंद्रीय रिजर्व बल (सीआरपीएफ) के एक शिविर पर शनिवार देर रात को हमला कर दिया, जिसमें 4 जवान शहीद हो गया। वहीं 2 जवान घायल हो गए।
इस दौरान शिविर में छुपे 3 आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है।वहीँ की खोज जारी है।
जैश-ए-मोहम्मद ने ली हमले की जिम्मेदारी
- ये हमला जैश के आंतकी नूर मोहम्मद की मौत का बदला लेने के लिए किया गया है।
- जिस तरह से पिछले कुछ दिनों से सुरक्षाबलों के ऑपरेशन चल रहे थे और कई आतंकी संगठनों के कमांडो मारे गए थे, उसे देखते हुए पहले ही अलर्ट जारी कर दिया गया था।
- हमले के बाद दक्षिण कश्मीर में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई है।
मौत का एक्सप्रेस-वे : आईआईएस अफसर की मौत, इसी महीने हुई थी शादी
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "आतंकवादियों ने देर रात लगभग 2.30 बजे लेथपोरा शिविर पर हमला कर दिया। पहले उन्होंने ग्रेनेड फेंके और फिर शिविर में प्रवेश करने के लिए भारी गोलीबारी की।"