TRENDING TAGS :
महबूबा को PDP टूटने का डर, BJP को दी चेतावनी, सलाउद्दीन- यासीन पैदा होने का दिखया भय
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में बीजेपी के सरकार से हाथ खीच लेने के बाद वहां उपजे नए संकट महबूबा के लिए अब तक की सबसे बड़ी राजनीतिक चुनौती साबित हो रही है। नई परिस्थिति उभरने के बाद महबूबा मुफ्ती के सामने अपनी पीडीपी सुरक्षित बनाए रखने का संकट है। जम्मू-कश्मीर में सरकार गिरने के बाद पीडीपी में बगावत के सुर बुलंद हो रहें हैं।ताजा संकट से निपटने की बौखलाहट अब महबूबा के बयानो से साफ झलक रहा है।
यह भी पढ़ें .....अपनी सरकार से नाराज पीडीपी के जम्मू विधायक ने दिया इस्तीफा
शुक्रवार को पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने बीजेपी और केंद्र सरकार को कड़ी चेतावनी देते हुद कहा कि कि अगर पीडीपी को तोड़ने की कोशिश हुई तो इसके खतरनाक परिणाम होंगे।पूर्व सीएम महबूबा यहीं नहीं रुकीे और उन्होंने सलाउद्दीन जैसे आतंकियों का भी जिक्र करते हुए कहा घाटी गर्म हो जाएगी। महबूबा यहीं नही रुकी वे बीजेपी और केंद्र सरकार को 1987 के घटनाक्रम की याद दिलाते हुए चेतावनी दी है। महबूबा ने कहा कि तब जिस तरह एक सलाउद्दीन और यासीन मलिक पैदा हुए थे,इस बार उससे अधिक हालात विपरीत हो जाएंगे।
जम्मू कश्मीर भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष रविंद्र रैना ने महबूबा के बयान पर आपत्ति जताते हुए कहा बीजेपी तोड़फोड नहीं करती है।
यह भी पढ़ें .....महबूबा मुफ्ती- हमारे बॉर्डर पर इस वक्त खून की होली चल रही है
पीडीपी ने बगावत की शुरूआत करने वाले विधान परिषद सदस्य यासिर रेशी को बांदीपुरा जिला अध्यक्ष पद से बर्खास्त कर दिया गया। शिया नेता इमरान अंसारी रजा और अंसारी पहले ही पीडीपी छोड़ने का ऐलान कर चुके हैं।
जिस सैयद सलाउद्दीन का हवाला देकर महबूबा ने बीजेपी को चेतावनी दी है वह इस समय आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन का चीफ है और पाकिस्तान से भारत के खिलाफ आतंकी गतिविधियों को अंजाम देता है।