×

JDU नेता ने गुजरात में चुनाव की तिथि को लेकर उठाए सवाल

Rishi
Published on: 16 Oct 2017 3:53 PM GMT
JDU नेता ने गुजरात में चुनाव की तिथि को लेकर उठाए सवाल
X

नई दिल्ली : जनता दल युनाइटेड (जद-यू) के राष्ट्रीय महासचिव पवन कुमार वर्मा ने सोमवार को चुनाव आयोग पर गुजरात चुनावों की तिथि घोषित नहीं करने को लेकर सवाल उठाए और कहा कि इसके लिए 'विश्वसनीय जवाब की जरूरत है।' जद-यू राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल है।

ये भी देखें: शाह ने गुजरात में 150 से ज्यादा सीट जीतने का रखा लक्ष्य

वर्मा ने ट्वीट कर कहा, "चुनाव आयोग को न केवल यह कि निष्पक्ष होना चाहिए बल्कि उसे ऐसा दिखना भी चाहिए। गुजरात चुनाव की तिथि की घोषणा क्यों नहीं की गई? हम इसके लिए विश्वसनीय जवाब चाहते हैं।"

वर्मा जद-यू के राष्ट्रीय प्रवक्ता भी हैं। उन्होंने वैश्विक भूख सूचकांक (ग्लोबल हंगर इंडेक्स) में भारत की खराब स्थिति को लेकर भी केंद्र सरकार को आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा, "इस सूचकांक में 2014 में भारत 55वें स्थान पर था। 2017 में 100वें स्थान पर आना इस बात पर प्रश्न उठाता है कि कौन तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था के लिए काम कर रहा है?"

ये भी देखें:जानिए क्यों! मोदी के गढ़ गुजरात में आसान नहीं होगी बीजेपी की चुनावी राह

चुनाव आयोग ने पिछले सप्ताह हिमाचल प्रदेश चुनाव की तिथि की घोषणा की थी लेकिन गुजरात चुनाव की तिथि की घोषणा नहीं की। इस वजह से आयोग को विपक्ष की ओर से आलोचना झेलनी पड़ रही है।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story