×

मोदी कर देंगे खेल! JDU को मंत्रिमंडल में शामिल होने का निमंत्रण नहीं

Rishi
Published on: 2 Sep 2017 2:58 PM GMT
मोदी कर देंगे खेल! JDU को मंत्रिमंडल में शामिल होने का निमंत्रण नहीं
X

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल (युनाइटेड) के अध्यक्ष नीतीश कुमार ने जद (यू) के केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने के कयासों के बीच शनिवार को कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। इस मामले में उन्हें मीडिया से ही जानकारी मिली है।

ये भी देखें: डोकलाम के बाद ब्रिक्स सम्मेलन में मोदी-शी पर होगी सबकी नजर

ये भी देखें: दिल्ली जैसे हादसे का इंतजार! लखनऊ में भी है पहाड़, जो ले लेगा आपकी जान

केंद्र में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के हाल ही में सहयोगी बने जद (यू) के अध्यक्ष नीतीश कुमार ने यहां संवाददाताओं से कहा, "पार्टी को मंत्रिमंडल में शामिल होने का अब तक कोई औपचारिक निमंत्रण नहीं मिला है और यदि कोई ऐसा प्रस्ताव आएगा, तब पार्टी उस पर विचार करेगी।"

ये भी देखें: कश्मीरी हिंदु JuD चीफ मक्की के निशाने पर, भारत में जारी रहेगा जिहाद

ये भी देखें: 3 सितंबर : किन उलझनों से गुजरेगा आपका छुट्टी का दिन, पढ़ें रविवार राशिफल

उन्होंने कहा कि इस मामले में उन्हें जो भी जानकारी मिली है, वह मीडिया से ही मिल रही है।

जद (यू) सूत्रों की मानें, तो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जद (यू) को एक मंत्री का पद देना चाहती है, जबकि जद (यू) ने दो मंत्री पद की मांग की है। इसे लेकर अभी सहमति नहीं बन पाई है।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story