×

झारखंड: नक्सलियों के डर से ठेकेदारों ने बंद किया PM की इस योजना का काम

Manali Rastogi
Published on: 17 Jun 2018 9:03 AM IST
झारखंड: नक्सलियों के डर से ठेकेदारों ने बंद किया PM की इस योजना का काम
X

रांची: लातेहार के पांड्रा गांव के पास नक्सलियों ने संबंधित ठेकेदार को धमकी देकर सड़कों के निर्माण का काम रुकवा दिया है। जानकारी के अनुसार, प्राधिकरण ने नक्सलियों के डर से काम रोक भी दिया है।

यह भी पढ़ें: Happy Fathers Day 2018: पूरी जिंदगी भी नाकाफी है पिता के प्रति आभार जताने के लिए

नक्सलियों की धमकी से डरे ठेकेदार

यही नहीं, प्राधिकरण अब यहां आने से बचता भी है। इसके साथ ही पांड्रा गांव के निवासियों का कहना है कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़कों का निर्माण किया जा रहा था लेकिन नक्सलियों के डर से ये काम रोक दिया गया।





Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story