×

जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा जिले से सुरक्षा बलों ने गिरफ्तार किए 4 आतंकी

Manali Rastogi
Published on: 26 Aug 2018 11:54 AM IST
जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा जिले से सुरक्षा बलों ने गिरफ्तार किए 4 आतंकी
X

श्रीनगर: आतंकवादी समूह में भर्ती हुए चार नए युवकों को सुरक्षा बलों ने गिरफ्तार किया है। रविवार को सुरक्षा बलों से मिली जानकारी के अनुसार, इन सभी चार युवकों को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले से गिरफ्तार किया गया है। रक्षा मंत्रालय ने कहा, "इन युवकों को हंडवाड़ा में कालारूस के जंगलों के ऊपरी हिस्से से गिरफ्तार किया गया है।"

यह भी पढ़ें: मन की बात : पीएम मोदी बोले- जज्बे और साहस के बल पर केरल फिर से उठ खड़ा होगा

मंत्रालय ने कहा, "अल-बदर के तीन आतंकवादियों द्वारा निर्देशित किए गए इन युवकों के बारे में जानकारी मिलने के बाद सेना ने पुलिस के साथ मिलकर एक संयुक्त अभियान के जरिए इन्हें पकड़ लिया।" इन चारों युवकों ने कुछ देर तक गोलीबारी द्वारा संघर्ष के बाद आत्मसमर्पण कर दिया।

यह भी पढ़ें: अश्लील वीडियो को वायरल की धमकी देर रहे मनचले की जमकारी की धुनाई

सोशल मीडिया पर एक दिन पहले इन चार युवकों की एके राइफल थामे फोटो वायरल हो गई थी। रक्षा मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि तीन अन्य आतंकवादी भागने में कामयाब हो गए और उन्हें पकड़ने के लिए खोज अभियान जारी है।

कुपवाड़ा जिले से इन चार युवकों को 24 घंटों से भी कम समय में गिरफ्तार किया गया है। इनकी एके राइफल थामे ली गईं फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। इसके बाद ही इनके खोज के लिए अभियान चलाया गया।

--आईएएनएस



Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story